भारत में पेट्रोल वर्जन में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर होंडा कम्पनी की होती हैं. होंडा कम्पनी अपने एक्टिवा में हमेशा अपडेट करती रहती हैं और इनकी गाड़ियां बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लेस होती हैं। भारत के प्रायः देखा गया है, लड़कियों की पसंद होंडा कम्पनी की Activa होती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में
Honda Activa
भारतीय बाजार हर साल पैट्रोल स्कूटर्स की बेस्ट सेलिंग के मामले में होंडा कम्पनी की एक्टिवा आगे रहती हैं.बात करे हाल ही में लॉन्च हुई एक्टिवा 6G की जो कातिलाना लुक के साथ इंडियन मार्केट में भौकाल मचा रही हैं.ये वेरिएंट होंडा कम्पनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली वेरिएंट्स में से एक हैं।
Honda Activa engine
नए Honda Activa 6G में BS6 109सीसी वाली इंजन लगी हैं।इसके नए इंजन में कार्बोरेटर की जगह FIS टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया हैं. FIS technology वह टेक्नोलोजी है जिसमे fuel injection system मिलता हैं।
इस activa का इंजन 8,000 rpm पर लगभग 7.68 bhp का पॉवर और 5,250 आरपीएम पर 8.79 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती हैं। हालाकि पुराने एक्टिवा 5g की तुलना में नई आई 6G एक्टिवा उतनी पावरफुल नही हैं मतलब थोड़ी कम हैं.
माइलेज और प्राइस
भारतीय बाजार की होंडा कम्पनी की सबसे सस्ती वेरिएंट activa का एक्स शो रूम प्राइस लगभग 75 हजार रूपए हैं और ऑन रोड प्राइस 89 हजार रुपए तक है। आप अगर इसे फैनेस के माध्यम से लेंगे तो यह आपको और महंगी पड़ सकती हैं. और यह देर आपके किस्तों में निर्भर करता हैं।
अब एक्टिवा मात्र 18 हजार रुपए में
वैसे तो गूगल मे बहुत से वेबसाइट है जो सबसे सस्ते कीमतों में गाड़ी जैसे कार, स्कूटर्स, बाइक्स ईत्यादि की सेलिंग करती हैं. पर आज हम आपको बेस्ट चिपेस्ट सेलिंग के बारे में बताएंगे यह वेबसाइट है बाइकदेखो नाम की वेबसाइट में उपलब्ध हैं. इस वेबसाइट में जाकर आप एक्टिवा की नही और भी कंपनी की गाड़ियां खरीद सकते हैं। इसमें सेल होने वाली गाड़ियों की बात करे तो यह बहुत ही अच्छी कंडीशन व कम दूरी चली हुई होती हैं. और क्विकर वेबसाइट में 18 हजार रुपए में एक्टिवा की स्कूटर उपलब्ध हैं।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |