आजकल भारतीय ऑटोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर एक जबरदस्त चैलेंज पुराने कंपनियों के लिए बन चुका है। अभी फिलहाल मार्केट में होंडा एक्टिवा का जबरदस्त डिमांड है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर के आ जाने से जानें अनजाने में काफी नुकसान भी हुआ है। भारतीय बाजार में फिलहाल ओला, ather और टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री के मामले में धूमचा रखा है।
होंडा की नई तैयारी
लेकिन कहीं ना कहीं होंडा भी इस इलेक्ट्रिक प्रतिस्पर्धा के बीच आज के भरपूर तैयारी कर रही है। इस सेगमेंट में स्थापित प्लेयर्स ने अपने EVS की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Honda अगले साल तक अपने मनपसंद Activa मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है।
Honda मार्केट में 10 ईवी उतारने की कर रहा तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी खबर सामने आई है की आगामी वर्षों में होंडा एक साथ 2 नहीं सीधा 10 EVs मार्केट में लाने की तैयारी में जुटा है। सबसे पहले 2 स्कूटर्स के ऊपर काम चल रही है। पहला होंडा स्कूटर के सबसे लोकप्रिय Honda Activa फिक्स्ड बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। और दूसरा एक रिमूवेबल बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोपेड हो सकता है। यह पढ़ें:👉 मात्र ₹2,999 में बुक कर घर लाएं Electric स्कूटर, रेंज 100 Km के पार
अलग अलग रेंज में होगी एंट्री
हौंडा आगामी वर्षों में अपने 10 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। होंडा ने अपने कस्टमर बेस को ध्यान में रखकर ही तैयारी किया है। इसे लोगों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाएगा जिसमें आपको अलग अलग स्पीड, रेंज, कीमत, फिचर्स, बॉडी टाइप, स्टाइल, आदि में काफी वेरिएंट दिखेंगी। यह पढ़ें:👉 EV Sales: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आई तेज़ी, जानें जनवरी से मार्च तक की पूरी डिटेल
स्वैपिंग स्टेशन पर भी दे रही है जोड़
हौंडा अपने अपकमिंग सेगमेंट में स्वैपिंग स्टेशन को भी जोड़ा है। हौंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया नाम का एक नया वर्टिकल बेंगलुरु में स्थापित किया गया है। जो कि बैटरी चार्जिंग स्टेशन यानी कि स्वैपिंग स्टेशन के रूप में काम करेगा। यह पढ़ें:👉 Odysse Vader: देश में लॉन्च हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक बाइक, 125Km की रेंज और 999 रुपये में करें बुक
यह पढ़ें:👉 मात्र ₹2,104 में बनाए अपना! 60km रेंज वाली इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को..