Offer: सिर्फ 17 हजार में खरीदें Jio Electric Scooter, जानें कहां से और कैसे मिलेगा??

Jio Electric Scooter Viral News Fact Check: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगतार भारतीय बाजार में बढ़ती जा रही है और ऐसे में एक दिनों मार्केट में Jio Electric Scooter को लेकर ज्यादा ही सनसनी फैल रही है। इस स्कूटर को लेकर मार्केट में कई सारे खबरें तैर रही हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है आने वाले समय में मुकेश अंबानी अब इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य तय करेंगे।

जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ऑटो मार्केट में बेहद ही सस्ते कीमत के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग है। खबरों की मानें तो यह जिओ स्कूटर मात्र 17000 में लांच किया जा रहा है? जिओ फोन और जिओ स्कूटी को मुकेश अंबानी की कंपनी नए तरीके से अब लॉन्च करने जा रही है। पहली बार जिओ स्कूटर को पूरे भारतवर्ष में वाइड रेंज के साथ उतारा जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका शानदार डिजाइन लोगों को काफी पसंद आयेगा। और इसकी कीमत काफी किफायती होने वाली है। आइए जानते हैं आखिर कब तक होगी स्कूटर्स की डिलीवरी

Jio Electric Scooter reality

Jio Scooter Online Booking & Delevery Update

मीडिया में भूत सारी खबरें jio scooter के डिलीवरी और बुकिंग अपडेट्स को लेकर आ रही है। इसकी बुकिंग अगले महीने शुरू होने वाली है और साल 2024 के शुरुआत में कंपनी अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी देने को तैयार है।

Jio Electric Scooter Features

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसमें क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिया गया है। आप इसके साथ अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें रिमूवेबल लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल हुआ है।इसके बाद कीमत ₹17000 होने वाली है और बुकिंग शुल्क भी मुफ्त है।

इसमें ट्यूबलेस टायर मिलने वाला है और इसके अलावा यह 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। स्कूटर के दो वेरिएंट जिओ आर और जिओ आर प्रो को मार्केट में लाया जा रहा है। दोनों में ही बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स को एड किया गया है।

यह पढ़ें:👉 TVS IQube Mega Delivery Marathon: 10 दिन में इन 10 शहरों में 1000 स्कूटर की होगी डिलीवरी

Jio Electric Scooter Online Registration Date, Payment

जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू है। सफल पंजीकरण कराने के बाद आपको एक कूपन संख्या मिलेगा जिसे लेकर आपको नजदीकी जिओ स्टोर जाना है और अपना ऑफर कन्फर्म करना है।

इसके पेमेंट के लिए आपको Jio.com ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी।

Fact Chek वायरल खबरों का सच

खबरों की काफी बारीकी से जांच करने के बाद यह पता चला है कि यह सारे खबर जो भी सोशल मीडिया में जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर चलाए जा रहे हैं फर्जी हैं। इनका वास्तविकता से कोई भी लेना देना नहीं है। फिलहाल इसकी पुष्टि jio तरफ से भी नहीं किया गया है। आपसे यही गुजारिश है कि इन सभी तमाम खबरों और फेक न्यूज़ से सावधान रहें।

इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी तमाम सही और सटीक खबरों के लिए ecoahan.com ही विजिट करें। रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते सकते हैं।

यह पढ़ें:👉 मार्केट में दस्तक देने वाली है एक और नई और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 घट गई 165 की रेंज वाले दो बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, जानें नए प्राइस लिस्ट

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

1 thought on “Offer: सिर्फ 17 हजार में खरीदें Jio Electric Scooter, जानें कहां से और कैसे मिलेगा??”

Leave a Comment