आज ईवी मार्केट में कई तरह की इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मौजूद है जिसमे से आप अपने अनुसार चूज कर सकते है और खरीद सकते है। ऐसे तो ओला कम्पनी सेल्स और हर मामले में इस इंडस्ट्री में सबसे आगे है। लेकिन अब और भी कंपनिया इस इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कई कोशिश कर रही है। जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली कम्पनी Tvs अब Tvs Iqube Mega डिलीवरी व्यवस्थित करने वाली है। आइए जानते है क्या है Tvs Iqube Mega डिलीवरी और ग्राहक को कैसे इससे लाभ मिल सकता है।
Tvs Iqube Mega डिलीवरी क्या है
कम्पनी का कहना है की लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करते है उन्हे डिलीवरी मिलने में कई दिन का लग जाते है। इसी डिलीवरी लाइन को मजबूत बनाने के लिए यह कम्पनी Tvs Iqube Mega डिलीवरी व्यवस्थित करने वाली है। इस डिलीवरी लाइन के तहत 10 दिन में 10 शहरों के अंदर होगी 1000 TVS IQube इलैक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस व्यवस्था के जरिए बहुत जल्द रोल आउट किया जाने वाला है।
अभी इन मशहूर 10 शहरों से शुरु होगी TVS IQube की मेगा डिलीवरी
- बैंगलोर
- जयपुर
- विशाखापत्तनम
- इंदौर
- दिल्ली
- रायपुर
- भुवनेश्वर
- कोल्हापुर
- चेन्नई
- सूरत
अगर आप भी इन शहरों के रहने वाले है तो आप इस कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 10 दिन के अंदर डिलीवरी करवाए पाएंगे। अब आपको डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
ट्वीट कर दी गई है जानकारी
कंपनी ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से साझा किया है। कम्पनी यह 10×10×100 वाले मेगा डिलीवरी मैराथन व्यवस्था को बहुत जल्द इन शहरो में शुरू करने वाली है।
अगर कम्पनी का डिलाइव लाइन को सुचारू तरीके से चालू कर देती है तो इस कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स भी बढ़ने को उम्मीद है जिसे यह ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे सके। इसके अलावा TVS iQube के पसंदिता ग्राहकों को डिलीवरी भी काफी जल्दी हो पाएगी।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |