सिर्फ 64 रुपये के खर्च में 280km चलेगी ये Electric Bike

Joy E Bike Monster: भारत काफी तेजी से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की ओर रुख कर रही है। जहा आपको हर हफ्ते कोई न कोई इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लॉन्च होते हुए नजर आता ही है। देख जाए तो बेहतर भविष्य के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसी कड़ी में एक और एल्किरिक बाइक को भारत के बाजार में उतारा जा रहा है। जो दिखने में बेहद ही दमदार और स्पोर्टी लुक है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Telegram Group Join Now

Joy E Bike Monster की रेंज और मोटर पावर

इस बाइक का नाम Joy E Bike Monster है। भारत में ये बाइक चर्चा का विषय बना हुआ है। जहा भी आप देखेंगे तो गौर करने पर आपको इस बाइक की चर्चा होते हुए दिख जायेगा। इसमें आपको सिंगल चार्ज पे 75km की रेंज मिलेगी। वही इसमें 280वाट की पावरफुल मोटर को लगाया गया है। जो काफी ऊंचाई पे भी चलने में सक्षम है।

Joy E Bike Monster

Joy E Bike Monster की चार्जिंग टाइम, वजन और फीचर्स

वही इस बाइक की चार्जिंग टाइम की बात की तो इसे पूरी तरह से चार्ज होने में करीब 4 से 4.5 घंटे का वक्त लगता है। इस बाइक की वजन करीब 193kg होने वाली है। वही इसकी फीचर्स की बात करे तो ये बाइक आपको दो कलर ऑप्शन में मिलेंगी वही फिलहाल इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके आगे और पीछे दोनों ब्रेक को डिस्क ब्रेक बनाया गया है। वही इसमें आपको टेबल्स टाइप टायर मिलने वाली है। जरुर पढ़ें: Cheapest Electric Scooter: 50000 रुपये से कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Joy E Bike Monster की कीमत

इस बाइक की लुक काफी शानदार और फीचर्स भी बेहतरीन होने वाली है तो इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है। जरुर पढ़ें: मात्र 15,334 रुपए देकर घर लाएं यह दमदार Electric Scooter, 80km की रेंज के साथ

जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023 Live: 140 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से भागती है यह Electric Bike

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment