344 KM रेंज, 188 की रफ्तार के साथ लांच हुआ देसी ई-बाइक Kabira KM500

Kabira KM500 Electric Bike: आज ईवी मार्केट पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का कब्जा देखने को मिल रहा है। इसलिए इस इंडस्ट्री में तरह तरह के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च हो रहे है। इस पोस्ट के जरिए आज बात करने वाले है बेस्ट माइलेज देने वाले इलेक्ट्रिक बाइक Kabira KM500 के बारे में जिसे भारतीय स्टार्टअप कम्पनी ने पेश किया है। अब जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन..

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Kabira KM500 Electric Bike

यह एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है जो सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देने के दावा करती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको स्मार्ट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे डिजाइन किया गया है जो इसे बेहतर बनाता है।

Cheapest Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे ज्यादा पावर वाले 11.6 kWh के एलएफपी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि आखिरी बार सबसे बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल Ultraviolette F77 में किया गया था, जो कि 10.5 kWh का था. यह पढ़ें:👉 ना होगा चार्जिंग का झंझट और न रेंज की टेंशन! AI के चमत्कार से अब खुद से चार्ज होगा इलेक्ट्रिक वाहन

दमदार रेंज और टॉप स्पीड

कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 344 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वही अगर इसकी टॉप स्पीड को बात करे तो इसकी टॉप स्पीड करीब 188 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके साथ बाइक की लाइटिंग पूरी तरह एलईडी है।

बाइक में क्रूजर स्टाइल की राइडर बकेट सीट, रेज्ड हैंडलबार, चौड़े फ्रंट और रियर टायर और यूएसडी फ्रंट फोर्क दिए गए हैं. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह बाइक महंगी पेट्रोल क्रूजर बाइक के टक्कर की है। यह पढ़ें:👉 19 रुपए की बिजली खर्च में चलेगी 145 Km! 10 दिन में 1000 लोगों ने ख़रीदा

कीमत और लॉन्चिंग डेट

कंपनी के बयान के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल नवंबर-दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसकी डिलीवरी 2024 के शुरूआती महीनों में शुरू होगी। वही इसकी कीमत के बारे में बात करते हुए कहा की इसकी कीमत करीब 3.15 लाख रुपये रखने की उम्मीद है। यह पढ़ें:👉 140 Km रेंज वाला सस्ता Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर! मात्र ₹5,000 के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment