Kawasaki Elektrode Bike: 3 से 8 साल के बच्चे के लिए स्पेशल रेसिंग बाइक

अगर आप भी अपने बच्चे उनके बर्थडे पर कोई गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो मार्केट में कई तरह के खिलौने और गिफ्ट्स मौजूद है। लेकिन अगर आप अपने बच्चों को बाइक-राइडिंग में करियर बनवाना चाहता है तो कई विधाओं की तरह बाइक चलाने की कला को भी बचपन में सिखाया जाना चाहिए।

इसलिए खासकर बच्चों को लिए कावासाकी कंपनी ने भी हाल ही में ऐसी ही एक बाइक लॉन्च की है जिसे बच्चे चला सकते हैं जिसका नाम Kawasaki Elektrode Bike है। और बाइक 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है।

Kawasaki Elektrode Bike
Kawasaki Elektrode Bike

Kawasaki Elektrode Bike

यह एक तरह के इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे खासकर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है जिनकी उम्र 3 से लेकर 8 वर्ष तक की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी की ओर से काफी सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं।

Ather लाने जा रही “फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर” सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड तस्वीरें होने लगी वायरल

इसमें फ्रेम के नीचे 36V 51Ah पावर वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 250 वाट ब्रशलेस डीसी हब माउंटेड मोटर को जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक इन बैटरी की मदद से 2.5 से 3 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है इस बाइक को फुल चार्ज करने में भी करीब 3 घंटे तक का समय लगता है।

सबसे खास बात यह कि इस कावासाकी इलेक्ट्रोड के फ्रंट वाले हिस्से में, एक सफेद ब्लैंक स्पेस है जहां बाइक चलाने वाले का रेसिंग नंबर चिपकाया जाता है। ऐसा ही कुछ कावासाकी की ऑफ-रोड मोटरसाइकिल रेंज में देखने को मिला था। 

100km रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक साइकिल की हो रही हर तरफ तारीफ! जाने क्यों

कीमत है काफी आकर्षक

आप अभी अपने बच्चों को उनके बर्थडे पर इस इलेक्ट्रिक बाइक को गिफ्ट देना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी कीमत अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर 1099 डॉलर रखी है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment