Kia EV6 Bookings Open: 708Km रेंज और 18 मिनट में होगी चार्ज! एक बार फिर से बुकिंग शुरू

हर कोई अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर अपने आप खींचे चला आ रहा है और इसे खरीदने का प्लान कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का कई सारे फायदे है। लेकिन आज इस पोस्ट में Kia EV6 Electric कार के बारे में बात करने वाले है जिसे कम्पनी के पिछले साल लॉन्च किया है। यह कार लोगो के बीच इतनी पॉपुलर हुई है की यह लोगो की पहली पसंद बन चुकी है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको दमदार पावर वाले बैटरी और मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज पर बेहतर रेंज देने में मदद कर सकता है। आपको बात दे कंपनी ने अब तक इसके 432 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है, जो कि कंपनी की योजनाओं के मुकाबले तकरीबन चार गुना ज्यादा है।

Kia EV6 Bookings Open

15 अप्रैल से बुकिंग होगी चालू

फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग को बंद कर रखा था। मीडिया की खबरों की माने तो आने वाले 15 अप्रैल से कंपनी इसकी बुकिंग विंडो फिर से ओपन कर सकती है। अब यह इलेक्ट्रिक कार देश के 44 शहरों में उपलब्ध होगी जो लॉन्च के समय 12 शहरों में 15 सलेक्‍ट डीलरशिप के पास से ही बुकिंग की शुरुआत की थी।

इसे दो वैरिएंट में किया गया है लॉन्च

इस इलेक्ट्रिक कार को कम्पनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है । इसके रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की कीमत 60.95 लाख रुपये और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ट्रिम की कीमत 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पढ़ें:👉 पेट्रोल बाइक की बोलती बंद! 105 Kmph की टॉप स्पीड के साथ ई-बाइक मचा रही तहलका, जानें कीमत

बैटरी और रेंज

इस सुपर इलेक्ट्रिक कार में कम्पनी ने 77.4 kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल कम्पनी के तरफ से किया गया है। यह कार इस बैटरी की मदद से सिंगल चार्ज में करीब 708 किलोमीटर के (ARAI) सर्टिफाइड रेंज दे सकता है।

इसे कम्पनी दो वैरिएंट जिसमे पहले में सिंगल मोटर वाला RWD वर्जन 229 bhp और 350 Nm जेनेरट करता है जबकि डुअल मोटर सेट-अप वाला AWD वेरिएंट 325 bhp की पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पढ़ें:👉 OMG! केवल 36 हज़ार में 120 KM रेंज वाला Bounce Infinity ई-स्कूटर देख लड़कियां हुई दीवानी

चार्जिंग टाइम

इस इलेक्ट्रिक कार में कम्पनी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट दिया है जिसके मदद से 4.5 मिनट में बैटरी को इतना चार्ज कर देती है कि ये कार 100 किलोमीटर तक दौर सकता है। वही फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसमें सारे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए है जो इसे बेहतर बनाते है। यह पढ़ें:👉 2023 में Emi पर गाड़ी खरीदने से पहले डीलर से पूछें यह 5 सवाल, कहीं बाद में पछताना ना पड़ जाए

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 Rs 35 हजार की कीमत में मिल रहा 100 KM रेंज वाला Made-In-India इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment