Komaki LY Electric Scooter: आज ईवी इंडस्ट्री का बाजार इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसमें ग्राहक के लिए कई विकल्प मौजूद है। मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY के बारे में बात करने वाले है जो फ्रेंडली बजट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसके फीचर्स भी काफी कमाल के है…
Komaki LY Electric Scooter Price, Range, Features, Details
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Mobility के द्वारा ईवी सेक्टर में लॉन्च किया गया है। इसमें बेहतरीन फीचर्स , आकर्षक बॉडी डिजाइन और दमदार बैटरी पैक दिया गया है। अब जानते है इसके स्पेसिफिकेशन, रेंज , टॉप स्पीड और रेंज के बारे में पूरी डिटेल..
बेहतर बैटरी विकल्प के साथ पेश (Battery)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 62V, 34Ah लिथियम आयन बैटरी विकल्प के साथ पेश किया गया है। वही इसके साथ हब मोटर को जोड़ा गया है।
आकर्षक रेंज और टॉप स्पीड (Range, Top Speed)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी विकल्प दिए गए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज बैटरी के साथ 80-85 किलोमीटर की रेंज देता है। वही इसके बैटरी को आप मात्र 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। जरुर पढ़ें:
स्पेसिफिकेशन और ब्रेकिंग सिस्टम (Braking system)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। वही फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है।
बैटरी | 62V, 34Ah पावर की लिथियम आयन |
मोटर | 1000 वाट |
रेंज | 80-85 किलोमीटर |
कीमत | 95,866 रुपए (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
स्मार्ट फीचर्स (Features)
फीचर्स की बात की जाए तो इसमें स्मार्ट फीचर्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इसमें पुश-बटन स्टार्ट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक डिजिटल ओडोमीटर, एक ट्रिप मीटर, एक एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसके फीचर्स को आप मोबाइल फोन से भी ऑपरेट कर सकते हो। जरुर पढ़ें: Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Ultraviolet F77 Electric Bike Price, Range, Specification 2023
कीमत क्या है (Price)
अगर कीमत की बात की जाए तो Komai LY इलेक्ट्रिक स्कूटर का वास्तविक एक्स शोरूम मूल्य (दिल्ली) 95,866 रुपए है. ऑन रोड कीमत इसकी बढ़कर 99,887 रूपये हो जाता है। जरुर पढ़ें: Pure EV ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच
जरुर पढ़ें: Benling Aura Electric Scooter: कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q. Komaki LY Electric Scooter की रेंज क्या है?
Ans: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज बैटरी के साथ 80-85 किलोमीटर की रेंज देता है।
Q. Komaki LY Electric Scooter कीमत क्या है?
Ans: Komai LY इलेक्ट्रिक स्कूटर का वास्तविक एक्स शोरूम मूल्य (दिल्ली) 95,866 रुपए है.
आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Komaki LY Electric Scooter Price, Range, Features, Details | Komaki LY Electric Scooter: सिंगल चार्ज में मिलेगा 85 Km रेंज काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
धन्यवाद:)
जरुर पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जरूरत
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |