Pure EV ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Pure EV ETRYST 350 Price, Range, Launch – 2023

ईट्रिस्ट 350, Pure EV First Electric Bike ETRYST 350- Price, Range, and Launch 2023 Hindi, Price in India, भारत में लॉन्च हुई 120 km रेंज के साथ, ईट्रिस्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, EMI, हिंदी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


ETryst 350 Electric Bike: आईआईटी हैदराबाद के टू व्हीलर स्टार्टअप कंपनी प्योर ईवी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का खुलासा करते हुए पूरे ईवी ने न्यू मॉडल बाइक ईट्रिस्ट 350 बताया है। कंपनी अपने इस नए बाइक “ETryst 350” को भारत में लॉन्च के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

Pure EV कंपनी के अनुसार ETryst 350 को पूरी तरह से भारत में ही डिज़ाइन और मैन्युफैक्चर किया जाएगा। यह न्यू इलेक्ट्रिक बाइक इस ब्रांड की सबसे महंगी पेशकश हो सकती है। आइए इस पोस्ट में हम सब जानते हैं – Pure EV ETryst 350 electric bike price, range, and Launch details के बारे में हिंदी में..


ETryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक (माइलेज, कीमत, रेंज, लांच) | ETryst 350 Electric bike (Price, Range, Specification 2023 )

Price Rs.1.20 to 1.5 lakhs
Range 120 Km/Charge
Top Speed 85 kmph km/h

निर्माता कंपनी ने ये भी बताया है की ETryst 350 की कीमत भारतीय बाजार में मौजूद सारे समान पिकअप और पावर वाली पारंपरिक मोटरसाइकिल की तुलना में काफी किफायती होगी। इसे बजट फ्रेंडली बनाया जा रहा है। सबसे पहले ईट्रिस्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक को बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में लॉन्‍च की जाएगी।

अब फाइनली स्टार्टअप कंपनी Pure EV ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर ETryst 350 को लॉन्च करने का पूरा प्लान बना लिया है। इस साल तक इनके और भी कई स्कूटर लांच होने वाले हैं। फिलहाल इसका टारगेट समय 5 महीना का रखा गया है। ETryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में August 15, 2023 , को लॉन्च किया जाएगा। इसकी पूरी कंप्लीट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग भारत में की जाएगी।

यह भी पढ़ें: IVOOMi Electric Scooter Price, Range, Booking | IVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच


Pure EV ETRYST 350 Electric Bike Range, Top Speed (टॉप स्पीड, रेंज )

निर्माता कंपनी Pure EV ने इस नई ई-मोटरसाइकिल में 3.5 kWh बैटरी पैक देने का वादा किया है। इसके साथ ही ETRYST 350 में 120 किमी की रेंज सिंगल चार्ज पर दिया जाने वाला है। इस बाइक की टॉप स्‍पीड 85 kmph दी गई गई है।

  • Drive ( give range up to 60kmph),
  • Cross Over (give range up to 75kmph),
  • Thrill (give range up to 85 kmph)

हाल ही में Pure EV ने 6 न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल के बारे में ऑफर किया है। इनमें से EPluto 7G, EPluto, and ETrance+ आदि शामिल है। इन सारे प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम लगातार जारी है। स्टार्ट-अप कंपनी का कहना है कि पहले 50 डेमो वाहनों को लॉन्च किया जाएगा और फिर अंत तक डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव के लिए भी इसे तैनात किया जाएगा। ग्राहकों को हर बात को बखूबी ध्यान रखा जाएगा।

प्योर ईवी ईट्रिस्ट 350 ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने वाली है। इसके अलावा प्योर ईवी ईट्रिस्ट 350 को लॉन्च के समय बैटरी पर पांच साल की वारंटी के साथ पेश किया जाएगा। यह बाइक काफी किफायती है इसलिए ईवी ईट्रिस्ट की कीमत 1 लाख रुपए के आस पास होने की उम्मीद है।


ETRYST 350 Electric Bike Price (कीमत)

फिलहाल वाहन निर्माता कंपनी प्योर ईवी की तरफ से इलेक्ट्रिक बाइक ETryst 350 की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। अतः ETryst 350 की कीमत 1.20 to 1.5 lakhs रुपए तक हो सकती है।

देखा जाए तो वर्तमान में प्योर ईवी के पूरे भारत में 100 से अधिक टचप्वाइंट हैं और कंपनी सभी प्रमुख शहरों में अपने नेटवर्क विस्तार करने की पूर्ण योजना बना रही है।

Pure EV ETRYST 350 Electric Bike Launch Date (लांच डेट)

अब फाइनली स्टार्टअप कंपनी Pure EV ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर ETryst 350 को लॉन्च करने का पूरा प्लान बना लिया है। प्योर ईवी अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक ईट्रिस्ट 350 को 15 अगस्त तक लॉन्च करने का दावा किया है। इसकी पूरी कंप्लीट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होगी। इसकी एक्सपेक्टेड कीमत Rs 1 to 1.5 lakh बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Komaki DT 3000 Electric Scooter Price, Range, Booking | कोमाकी डीटी 3000 ​​​​इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच


ETRYST 350 Electric Bike Specification with Full Details – हिंदी में

ETryst 350 electric bike
ETryst 350 electric bike
No.FeaturesDetails
1.Range 85 km range in a single charge
2.Top Speed85 kmph
3.Battery Capacity 3.5 kWh battery pack (NMC)
4.Battery Type Lithium-Ion Battery 
5.Battery Warranty 5-year warranty
6.Acceleration0 – 40 KMPH in 04.4 Sec, 0 – 60 KMPH
in 07.4 Sec, 0 – 75 KMPH in 11.6 Sec
7.Motor Capacity2.5 KW nominal BLDC Motor 
8.Peak Power 4.0 KW Peak
9.Charging time6 Hours 
10.Ride ModesDrive (60kmph), Cross Over (75kmph),
Thrill (85 kmph)
11.Loading Capacity 160 kg 
12.Controller72 V 4 KW Vector Looped
13.Torque at 60 KMPH60 NM
14.BMSActive Balance 100 A
15.Regenerative BrakingYes

ETRYST 350 Electric Bike ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में इससे और ज्यादा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://pureev.in/etryst-350/


यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. ETryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज क्या है?

Ans: ETRYST 350 में 120 किमी की रेंज सिंगल चार्ज पर दिया जाने वाला है।

Q2. ETryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस क्या है?

Ans: इसकी एक्सपेक्टेड कीमत Rs 1 to 1.5 lakh बताई जा रही है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Pure EV First Electric Bike ETRYST 350- Price, Range, and Launch 2023 – Hindi, ईट्रिस्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक – Hindi काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment