सिर्फ 15 मिनट में होगी चार्ज, मिलेगा 800 किलोमीटर की रेंज

Li MEGA Electric Suv: ईवी का विस्तार देख हर कंपनी इस इंडस्ट्री में आने की कोशिश में लगे हुए है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआत टेस्ला कंपनी ने की और आज भारतीय ऑटो के दिग्गज कंपनियों के अलावा चीनी कम्पनी भी इस मार्केट में एंट्री मार रही है। आज इस पोस्ट में एक ऐसे एसयूवी के बारे में बात करेंगे जो सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी और इसे आप 15 मिनट में चार्ज कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Li MEGA Electric Suv

चीनी कम्पनी Li Auto  इंक ने एक फैमिली टेक डे के आयोजन के अवसर पर इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी Li MEGA के बारे में घोषणा की है। यह काफी एडवांस्ड तकनीक का इस्तेमाल कर इसे डिजाइन किया जा रहा है। खबरों की माने तो सिंगल चार्ज में यह 800 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Li MEGA Electric Suv

Li MEGA की खासियतें

इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको काफी एडवांस्ड फीचर्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने हाल में ही कहा है कि वह इस महीने बीजिंग और शंघाई में अपने सिटी एनओए (ADAS पर नेविगेशन) फीचर की इंटरनल टेस्टिंग शुरू करेगी। यह पढ़ें:👉 10 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 1200 किमी: टोयटा की शानदार पेशकश

रेंज और चार्जिंग टाइम

इसमें कंपनी एडवांस तकनीक का इस्तेमाल कर काफी सुपर बनाने की कोशिश की है। मीडिया से बात चीत के दौरान उसने यह भी कहा कि ली ऑटो एक चार्जिंग सॉल्यूशन भी तैयार कर रहा है जो 500 kW से ज्यादा की चार्जिंग पावर प्रदान करेगा। इसके साथ इस कार की बैटरी को आप मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है। यह पढ़ें:👉 188 की रफ्तार से चलने वाली देसी ई-बाइक! मिलती है धांसू माइलेज

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

कीमत क्या होगी

मीडिया खबरों की माने तो Li MEGA की अनुमानित कीमत $70,160 (लगभग 57,51,843 रुपये) होने वाली है। उपलब्धता की बात करें तो यह 2023 के आखिर में पेश की जा सकती है।

इसके साथ कम्पनी अपने लाइन अप में 6 सीटर फ्लैगशिप फैमिली एसयूवी Li L9, Li L8 और Li ONE (दोनों 6 सीट प्रीमियम फैमिली एसयूवी) और Li L7 (एक फाइव सीटर फ्लैगशिप फैमिली एसयूवी है। यह पढ़ें:👉 3 घंटे में फुल चार्ज कर चलाएं 212 किमी, जबरदस्त फिचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment