LOVATO CNG KIT for Activa Scooter: आज के समय में ज्यादातर यूजर्स डीजल पेट्रोल की बढ़ती दामों के कारण परेशान दिख रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी टू व्हीलर चलाते हैं और आपके पास स्कूटी है और डीजल पेट्रोल के खर्चे से परेशान हैं तो आपके लिए लेकर आए हैं जबरदस्त सीएनजी किट जिसे लगा लेने के बाद आप मात्र ₹40 में 100 किलोमीटर के सफर का मजा उठा सकते हैं। इसे लगा लेने के बाद इस महंगाई में रोज-रोज डीजल पेट्रोल डलवाने के खर्चे से आपको राहत मिलेगी।
सीएनजी कार्स के बाद अब सीएनजी स्कूटर भी कमाल करने वाला है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ऐसा तो कोई भी कंपनी नहीं है जो किसी सीएनजी स्कूटर का निर्माण करती है। जी हां कोई कंपनी सीएनजी स्कूटर का निर्माण तो नहीं करती लेकिन CNG Kit का निर्माण जरूर करती है।
LOVATO CNG KIT for Activa Scooter
दिल्ली की CNG Kit निर्माता कम्पनी LOVATO ने Honda Activa के लिए CNG Kit तैयार कर डाला है। इसकी कीमत मात्र 15 हजार रुपयें। इसके ऊपर कम्पनी 1 साल का गारंटी दे रही है। इसे लगा लेने के बाद आप अपने Honda Activa को महज ₹40 के खर्च में 100KM तक दौड़ा सकते हैं। इसे आज जब मर्जी पेट्रोल में भी covert कर सकते हैं, चॉइस आपकी है। इस CNG kit को आपके स्कूटर्स में इंस्टॉल करें करने में 6 घंटे का समय लग जाता है। यह पढ़ें:👉 पड़ोसी मुल्क नेपाल में लॉन्च हुआ Tata Nexon EV Max, कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश
जानिए क्या हैं इसके नुकसान?
इस सीएनजी किट को इंस्टॉल करने का आपने फायदा तो देख लिया कि अब आप कम कीमत में ज्यादा माइलेज अपने स्कूटर को ले जा सकते हैं। आइए अब आपको इनके कुछ लिमिटेशंस के बारे में भी बता देते हैं उसके बाद ही डिसाइड कीजिएगा कि इसे अपने स्कूटर के साथ इंस्टॉल करना है या फिर नहीं।
कंपनी के अनुसार इस सीएनजी किट में आप केवल 1.२Kg की CNG फ्यूल को स्टोर कर सकते हैं। यह स्कूटर इतने फ्यूल में मात्र 120KM की दुरी तय कर सकता हैं और आपको इतना सफर करने के बाद फिर से फ्यूल टैंक की जरूरत पड़ सकती है। अगर फ्यूल खत्म हो जाने के बाद सीएनजी स्टेशन आपके आसपास नहीं है तो आपके साथ रास्ते में बहुत बड़ी धोखा हो सकता है। यह पढ़ें:👉 17 मई से इन 25 शहरों में शुरू होगी Matter Aera ई-बाइक प्री-बुकिंग, चेक करें लिस्ट
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 May Offer: हर महीने ₹3,275 की EMI में खरीदें! धमाकेदार 145 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर