17 मई से इन 25 शहरों में शुरू होगी Matter Aera ई-बाइक प्री-बुकिंग, चेक करें लिस्ट

Matter Aera Electric bike Booking: आज बढ़ती ईवी की डिमांड का मुख्य कारण बढ़ते डीजल और पेट्रोल के भाव है। क्योंकि हर कोई चाहता है कम खर्च में लंबी दूरी की यात्रा कर सके। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल इन ऑप्शन में बेस्ट साबित होते है।आज इस पोस्ट में दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले है जिसे कंपनी ने शानदार तरीके और लंबी रेंज के साथ लांच किया है। इसका नाम Matter Aera Electric bike है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Matter Aera Electric bike

आपको बता दे कंपनी इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग 17 मई से देश के इन 25 शहरों में शुरू करने जा रही है। सबसे खास बात कम्पनी इस बाइक के दोनो वैरिएंट Aera 5000 और Aera 5000+ मॉडल को प्री-बुक की बुकिंग ओपन कर सकती है। ऐरा की प्री-बुकिंग के लिए स्पेशल अर्ली बर्ड प्राइस ऑफर होगा।

Matter Aera Electric bike

इन शहरों में शुरू होने वाली है बुकिंग

कंपनी फिलहाल इन 25 शहरो और जिले में रहने वाले लोगों के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू कर सकती है जो इस प्रकार है. 25 शहरों और जिलों में हैदराबाद, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, मुंबई, नवी-मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, जयपुर, शामिल हैं। इंदौर, दिल्ली एनसीआर, पटना, लखनऊ, कानपुर, गुवाहाटी, कामरूप, कोलकाता, भुवनेश्वर और कोरधा।

बैटरी, रेंज टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड-कूल्ड 5kWh बैटरी पैक के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी के दावे के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 125 किलोमीटर की लंबी रेंज को कवर कर सकता है। यह बाइक 6 सेकंड के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

इसके अलावा कंपनी में और भी कई सारे स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध है जो इसे बेहतर कैटेगरी को लिस्ट में शामिल करता है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिस्क ब्रेक, फोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन उपकरण क्लस्टर, और पारंपरिक मोटरसाइकिल क्लच और गियरबॉक्स दिए गए है।

OMG! Activa को बनाएं CNG! मात्र ₹40 में करें 100 Km का सफर

कीमत और बुकिंग

जय इलेक्ट्रिक बल्ब भारत के पहले गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक जिससे मैटर एनर्जी कंपनी ने ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 1.44 लाख कीमत के साथ लॉन्च किया है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment