ईवी मार्केट में धूम मचाने आ रही है Mahindra की इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला इलेक्ट्रिक से होगी सीधी टक्कर

Mahindra Peugeot E-Ludix Electric Scooter: टू व्हीलर के साथ-साथ फोर व्हीलर बनाने वाले कंपनी भी अब इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में अपना कदम रख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री का ग्रोथ दिन प्रतिदिन काफी ज्यादा बढ़ता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो अब Mahindra कम्पनी भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अब ईवी मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि महिंद्रा का इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे स्मार्ट फीचर्स के साथ से लैस होंने वाला है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Mahindra बहुत जल्द ही अपना एक नया और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Peugeot E-Ludix मार्केट में उतारने जा रहा है जिसमे आपको सारे स्मार्ट फीचर्स के साथ साथ अच्छी रेंज भी देने का दावा कंपनी कर रही है। लोगों का ऐसा मानना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधा टक्कर दे सकती है। आइये जानते हैं इसके डिटेल के बारे में…

Mahindra Peugeot E-Ludix Electric scooter

यह भी पढ़ें: अब यामाहा भी लाने जा रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला, एथर, हीरो को मिलेगी कड़ी चुनौती

Mahindra Peugeot E-Ludix इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी

महिंद्रा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिमूवेबल या स्वैपेबल बैटरी के साथ लांच किया है। इसमें आपको 1.6 kWh, 48V लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है। आपको बता दे की महिंद्रा के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Genze इलेक्ट्रिक स्कूटर विदेशों में धूम मचा रही है वही अब तक महिंद्रा कंपनी ने भारत में अभी तक कोई स्कूटर नहीं बेची है। बता दें भारत में Peugeot Kisbee के इलेक्ट्रिक मॉडल के अलावा इसका ICE वर्जन भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Mahindra Peugeot E-Ludix इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और टॉप स्पीड

कम्पनी दावा कर ही है की इसे सिंगल चार्ज पर करीब 50 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। और इसकी टॉप स्पीड भी 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

यह भी पढ़ें: आज ही अपने घर लाए 45 हजार में मिलने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज है काफी शानदार

Mahindra Peugeot E-Ludix इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

इसमें कंपनी ने सारे स्मार्ट फीचर मौजूद है। इस स्कूटर में ट्यूबलर स्टील चेसिस है, जो टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर पर लगा है। वही इसके दोनों सिरों में 14 इंच के वील्स हैं। वही इस इ -स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोगो का बीच काफी पसंद किया जाएगा और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला, एथर जैसी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कम्पनी की सीधा टक्कर देने वाली है।

यह भी पढ़ें: Evolet Polo Electric Scooter: 70 हजार कीमत, दमदार रेंज के साथ उपलब्ध

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: मात्र 79,000 रुपये में खरीदें 120 Km रेंज वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment