Mahindra Thar EV: सबको चौकानें 15 अगस्त को लॉन्च होगी थार इलेक्ट्रिक

Mahindra Thar EV launch date: ऑटो सेक्टर की बादशाह कहे जाने वाले कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए महिंद्रा थार को लॉन्च किया था। लेकिन अब कम्पनी ईवी को बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर भौकाल मचाना चाहती है। इतना ही नही कंपनी इसे इसी 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।

कम्पनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी जानकारी

कंपनी ने हाल में ही अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar के किफायती रियल व्हील ड्राइव (RWD) को पेश किया था, अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी हो रही है। इसके बाद कंपनी के अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें इलेक्ट्रिक थार का एक शॉर्ट टीजर सामने आया है। टीज़र भी जारी किया है, जिसे ‘Thar.e’ नाम दिया गया है।

Mahindra Thar EV launch date

मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे अपने डेडिकेटेड बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिस पर और भी कई मॉडलों पेश करने की बात कही जा रही है। इस थार इलेक्ट्रिक मॉडल को कंपनी इस 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में पेश करने वाले है।

यह पढ़ें:👉 ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही टीवीएस की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! हो सकती है ओला की खटिया खड़ी

कंपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक थार से ईवी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। इतना ही नही ग्लोबल मॉडल के तौर पर भी पेश करने वाली है। आपको बता दे यह कम्पनी अपनी मजबूत व्हीकल बनाने के लिए ही जानी जाती है। महिंद्रा एक स्ट्रांग कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी में से एक है।

यह पढ़ें:👉 मार्केट में आएगा तूफान! लॉन्च होने जा रहा 323km से अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

रेंज और स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं मिली है कोई जानकारी

कंपनी ने टीजर क्लिप के जरिए अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक थार के बारे में बताया है लेकिन इसके अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इलेक्ट्रिक थार के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी निकलकर सामने नही आई है। अब Thar Electric से जुड़ी अन्य जानकारियां इसको पेश किए जाने के बाद ही मिलने वाली है।

यह पढ़ें:👉 लंबे इंतजार के बाद मार्केट में लॉन्च हुई 160km से अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर! जाने कीमत

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment