कब तक लांच होगी Mahindra Thar.e Ev धाकड़ SUV, क्या होगी कीमत

ऑटो इंडस्ट्री को शान महिंद्रा ऑटोमोबाइल्स आजकल अपने नए एसयूवी है महिंद्रा थार को लेकर काफी चर्चा में है। इस महिंद्रा थार के फ्यूरस्टिव डिजाइन, शार्प डिजाइन के साथ बेहतर कलर और चमकदार नोज देखने को मिलेगी, जो इसे अट्रैक्टिव बनाती है।  के वजह से लोग इसे एसयूवी के तरफ आप खींचे चले आ रहे हैं। इस महिंद्रा थार के मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है।

ऐसे में कंपनी इसी सेक्टर में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए इस महिंद्रा थार ईवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया है जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है इस महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन रेंज बैटरी पावर और टॉप स्पीड के बारे में

Mahindra Thar rendered as an electric 4×4 SUV

Mahindra Thar.e Ev

यह महिंद्रा थार कंपनी का सबसे जबरदस्त और डिमांडिंग एसयूवी में से एक है जिसे कंपनी ने इस 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया है। पहले वाले भजन के मुकाबले की हमें इलेक्ट्रिक वजन और भी शानदार और जानदार दिखती है।

यह पढ़ें:👉 Ola S1 Air की डिलीवरी हुई शुरू! जाने क्यों है ये इतनी खास

कंपनी ने ग्लोबल इवेंट के दौरान केप टाउन में अपनी इस नई Mahindra Thar.e से पर्दा उठा दिया है। यह 5 डोर कार पूरी तरह एडवांस फीचर्स और भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हालाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे लॉन्च डेट और पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है।

यह पढ़ें:👉 ये क्या मार्केट में मात्र ₹46,800 में आ गई 95km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर! फीचर्स जान झूम उठेंगे आप

साल 2025 के अंत तक होगी यह नई कार लॉन्च

Mahindra Thar.e में INGLO P1 प्लेटफॉर्म है। INGLO में IN इंडिया के लिए और GLO ग्लोबल के लिए इस्तेमाल किया गया है। धाकड़ कार में ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम के साथ 250 kW तक की पावर मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक प्लांट मार्च 2024 तक शुरू करेगी। जिससे अनुमान है कि साल 2025 के अंत तक इस नई कार को लॉन्च कर दिया जाए। इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकरी नहीं मिली हैं.

यह पढ़ें:👉 भारत के इतिहास में पहली बार 5 साल की वारंटी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दिया दस्तक! सस्ता ईएमआई प्लान

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact rahul@ecovahan.com

Leave a Comment