OMG! Mahindra की 16 लाख की कार 1.75 करोड़ में बिकी, आनंद महिंद्रा ने खुद सौंपी चाबी

mahindra xuv 400 ev special edition: आज एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने वाले है जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है इसे 1.75 करोड़ रुपये में कैसे बेचा गया है। जानते है पूरा मामला है क्या? महिंद्रा एक्सयूवी इलेक्ट्रिक कार के बीते 26 जनवरी 2023 को ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया था। लेकिन कम्पनी ने एक कार को पूरे 1.75 करोड़ रुपये में बेची है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

16 लाख की कार 1.75 करोड़ में बिकी

दरअसल बात यह है की कुछ समय पहले कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक एक्सयूवी की स्पेशल नीलामी की घोषणा की था। जिसकी नीलामी 31 जनवरी की रात 12 बजे तक चली थी। उसके बाद से ही इसकी नीलामी बंद हो चुकी थी।

electric car

आनंद महिंद्रा ने खुद सौंपी चाबी

ऐसे में सबसे ज्यादा बोली हैदराबाद के एक लड़का ने 1.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। जिसके वजह से इस इलेक्ट्रिक एक्सयूवी के चाबी को आनंद महिंद्रा ने स्वयं बोली जीतने वाले हैदराबाद के व्यक्ति करुणाकर कुंदावरम को सौंपी है।

कम्पनी का मकसद इससे जुटे धन को चैरिटी के लिए इस्तेमाल करना था। इस electric XUV को इस स्पेशल एडिशन को कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमज़िन दादू ने एक साथ डिजाइन किया है। 1.75 करोड़ की राशि को महिंद्रा राइज़ सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स के विनर्स को और उनके मुताबिक चैरिटी की जाएगी।

SUV 400 कार की स्पेसिफिकेशन क्या है

  • 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी
  • 160 किलोमीटर/ घंटा की टॉप स्पीड स्पीड
  • 50 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज
  • एक बार चार्ज होने पर 456 किलोमीटर
  • आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू रंग में उपलब्ध 
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment