पेश है Alto K10 CNG, धांसू माइलेज और धाकड़ फीचर्स के साथ

Alto K10 CNG: इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री का बाजार हर दिन काफी ज्यादा बढ़ रहा है। ऐसे में हर छोटी यह बड़ी कंपनी इस इंडस्ट्री में कदम रख रहे है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री की ओर काफी ज्यादा आकर्षित भी हो रहे है। इसके अलावा CNG भी हमारे लिए बेहतर विकल्प है. आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं धांसू माइलेज और धाकड़ फीचर्स के साथ लांच हुए CGN car के बारे में.

देश के जानी पहचानी फोर व्हीलर बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अब Alto K10 को CNG के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके साथ इसे सबसे यूनिक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस Alto K10 को स्टाइलिंग अपडेट और बेहतर माइलेज के साथ इसी साल मार्केट में उतारा गया है।

Maruti Alto K10 VXi S-CNG

Alto K10 जबरदस्त माइलेज

कम्पनी की ओर से ऐसा दावा किया गया है की प्रति किलो cng के साथ यह 33.85 किलोमीटर का सुध माइलेज देती है। CNG मोड में Alto K10 64.46 hp की पावर और 82.1 Nm का टार्क देती है। इसके साथ इस Alto में पेट्रोल का भी ऑप्शन मिलेगा। यह लगभग 25 kmpl का पेट्रोल माइलेज देती है. ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन से लैस है।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 500+ KM रेंज देगी ये इलेक्ट्रिक SUV, टॉप स्पीड है 210 Kmph

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

Alto K10 CNG Price (कीमत)

कंपनी ने इस Alto K10 CNG को VXI वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया। अगर इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है। वही ऑन रोड प्राइस थोड़ा बढ़कर करीब 6.50 लाख रुपये से ऊपर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: 70,000 रुपये से भी कम में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 240 KM

Alto K10 CNG स्मार्ट फीचर्स

नई मोडिफिएक्शन में इस सीएनजी कार में कई अहम बदलाव किए है। नई ऑल्टो K10 अंदर की तरफ, कार टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलते है, जो Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलती है। वही इसके इसके फ्रंट में एक रेस्टाइल्ड ग्रिल, नई साइड प्रोफाइल और 13 इंच के टायर पर नए व्हील कैप डिजाइन देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 10 रुपये के खर्चे में 100KM चलेगा यह Electric Scooter, कीमत मात्र 79 हजार रुपये

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: लॉन्च होने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, लंबी रेंज के साथ धांसू फीचर्स

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment