Maruti Suzuki Brezza : वर्तमान समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कड़ा कंपीटीशन है। इस सेगमेंट में ग्राहकों के लिए Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Nexon, Mahindra XUV300 जैसी कई कारें मौजूद हैं।
लेकिन मारुति अपनी कार Maruti Suzuki Brezza का नया हाइब्रिड मॉडल जल्दी ही मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जो इस सेगमेंट में आने वाली सभी कारों के बीच खलबली जरूर मचा देगा। बताया जा रहा है कि मारुति अपनी इस नई कार को कई कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश करेगी। आइए जानते हैं इस कार के बारे में और अधिक जानकारी –
जबरदस्त इंजन और दमदार परफॉर्मेंस
2024 मारुति सुजुकी ब्रेजा की परफॉर्मेंस की बात करते हैं। ब्रेजा S-CNG में, पेट्रोल वैरिएंट की तरह, इसमें K-सीरीज का 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल VVT बाई-फ्यूल इंजन है। यह इंजन पेट्रोल मोड पर 100.6 PS की मैक्सिमम पावर और 136.5Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है CNG मोड पर, इसकी पावर 87.7 PS है और टार्क 121.5 Nm है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स को ट्यून किया गया है।
यूनिक डिजाइन देगा जानदार लुक
इस SUV में एक नया डिजाइन के साथ ग्रिल को अपडेट किया गया है, जिसमें ट्विन C-आकार के LED DRL शामिल हैं। साथ ही, नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और LED टेललैंप भी हैं। यह कार कई रंगों में उपलब्ध है, जैसे कि स्प्लेंडिड सिल्वर, सिजलिंग रेड, एक्ज्यूबेरेंट ब्लू, पियर्ल आर्कटिक वाइट, और मेग्मा ग्रे।
फीचर्स का खजाना है गाड़ी
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सहित 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसके जरिए ऐप सपोर्ट के साथ 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन का आनंद लिया जा सकता है। इसमें हाई-टेक फीचर्स की कैटेगरी में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडवान्स्ड फीचर्स भी शामिल हैं।
Maruti Suzuki Brezza Price
मारुति सुजुकी ब्रेजा में कई वेरिएंट्स मिल सकते हैं। मुख्यतः LXI, VXI, और ZXI वेरिएंट्स में आपको एडवांस्ड फीचर्स मिल सकते हैं। यदि हम Maruti Suzuki Brezza S-CNG की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल कुछ 12.05 लाख रुपये (Ex Showroom) के करीब हो सकता है। इसमें पेट्रोल मॉडल की तुलना में लगभग 95,000 रुपये का अंतर देखा जा सकता है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |