MG Comet EV Bookings Open: देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की बुकिंग कंपनी के तरफ से ऑफिशियली चालू कर दी गई है। यह बुकिंग 15 मई 2023 से शुरू कर दी गई है। आज इस पोस्ट में यही इलेक्ट्रिक कार के बारे में फुल जानकारी देने वाले है।
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV)
यह देश में लॉन्च अब तक की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार में से एक है। इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को एमजी मोटर्स ने ईवी मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको आकर्षक डिजाइन और क्यूट लुक देने की कोशिश की गई है। अगर कीमत की बात करे तो इसकी कीमत में अफोर्डेबल रखी गई है।
इस इलेक्ट्रिक छोटी कार को कम्पनी 3 वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट पेस, दूसरा प्ले और तीसरा प्लश वेरिएंट है। जिसकी कीमत अलग अलग रखी गई है।
- पेसः 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- प्लेः 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- प्लशः 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ऑफर पहली 5,000 बुकिंग तक सीमित रहेगा। कंपनी कॉमेट ईवी की चरणबद्ध डिलीवरी मई के महीने से शुरू करेगी।
यह पढ़ें: 👉 10,000 रुपए के Down Payment में खरीदें 140 Km रेंज वाला Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर
काफी दमदार फीचर्स से लैश
इसमें तीन ड्राइव मोड और तीन काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (केईआरएस) मोड सक्रिय और एक्टिव एवं पैसिव स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्सः डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस $ ईबीडी, आगे और पीछे 3 पाइंट सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टीपीएमएस(इनडायरेक्ट), और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसी फीचर्स देखने को मिलती है।
इसके साथ डिलीवरी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, एमजी ने ‘माई एमजी’ ऐप पर एक उद्योग-प्रथम: ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर (बुकिंग से डिलीवरी तक पूरी तरह से पारदर्शी अनुभव) पेश किया है। इस डिलीवरी प्रोसेस को कस्टमर अपने मोबाइल फोन से हर समय ट्रेस कर सकता है।
यह पढ़ें: 👉 30 हजार रुपये सस्ता हुआ Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में मचा दिया तहलका
बुकिंग प्रोसेस और टोकन राशि
कम्पनी इस इलेक्ट्रिक कार की तीनो वैरिएंट की बुकिंग 15 मई 2023 से शुरू कर दी है। कोई भी ऑफिशल वेबसाइट से मात्र ₹11000 के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। या अपने नजदीकी एमजी मोटर डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 मात्र 49,699 हजार रूपए एक्स शोरूम कीमत के साथ घर लाए यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर