मात्र 519 रुपये में महीने भर चलाएं! जानें इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में…

अगर आप भी अपने कार में पेट्रोल और डीजल डलवाते डलवाते परेशान है और कोई नई और सस्ती इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में सस्ती और टिकाऊ इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम MG Comet EV है। और यह मार्केट में मौजूद सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार में से एक है। इस इलेक्ट्रिक कार में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। अब इसके स्पेसिफिकेशन ऑफ़ फिजिक्स के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं

MG Comet EV Features

इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में करीब 230 किलोमीटर की रेंज आसानी से कवर कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Mg Comet Ev running cost
Mg Comet Ev running cost

यह कार 3.3kW AC चार्जर के साथ लॉन्च किया गया है जो लगभग 7 घंटे में कार को फुल चार्ज कर सकता है। सबसे गलत बात कि इसमें फास्ट चार्जर ऑप्शन दिया ही नहीं गया है। इस कार में कंपनी ने 12 इंच के व्हील्स दिए हैं जो भारत में बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल्स में अब तक के सबसे छोटे व्हील्स हैं। इसके अलावा इसे इलेक्ट्रिक कार को Green, Black, Silver, White and Black-White जैसे कलर में लॉन्च किया है।

सिंगल चार्ज में मिलेगा 171 Km रेंज! युवाओं की पहली पसंद बनी यह बाइक
सस्ती इलेक्ट्रिक कार
सस्ती इलेक्ट्रिक कार

मात्र 519 रुपए में महीने भर चलाए

वैसे इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 7.98 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 9.28 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन कंपनी ने अभी बताया है की मात्रा 519 रुपए की बिजली बिल के साथ आप इस इलेक्ट्रिक कर को महीने भर आसानी से दौरा सकते हैं।

Ola की बोलती बंद करने! 158 किमी रेंज के साथ आ रही Ather 450X HR इलेक्ट्रिक स्कूटर
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
Ather ला रही है पहली “फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर” AI तस्वीरें ने मचाया तहलका

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “मात्र 519 रुपये में महीने भर चलाएं! जानें इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में…”

Leave a Comment