देश में इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है। इस ईवी इंडस्ट्री में टू व्हीलर के साथ साथ फोर व्हीलर की भी डिमांड लगातार बढ़ती दिख रहा है। आज इस पोस्ट में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के बारे में बात करने वाले है जिसे आप मात्र 17000 प्रति महीने की ईएमआई प्लान के साथ घर लेकर जा सकते है। इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर का नाम MG Comet Ev है जिसे मार्केट में लगातार बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।
MG Comet Ev Electric four wheeler
यह शानदार इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को एमजी मोटर्स ने ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें आपको बेहतर फीचर्स और 2-डोर दिए गए है जिसमें चार लोगों के बैठने की जगह मिलती है। यह फैमिली बेस्ड एसयूवी कार में से एक है। इसमें आपको बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और रेंज देखने को मिलता है।
काफी शानदार है बैटरी परफॉर्मेंस और रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 17.3 kWh का बैटरी पैक कंपनी के तरफ से इंस्टॉल किया गया है जो सिंगल चार्ज में करीब 230 किलोमीटर की रेंज देखने मिलती है। कम्पनी इसे कई वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत अलग अलग देखने को मिलती है।
वही यह सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स के मामले में काफी बेहतर है। यह स्टाइलिश कार 42 PS की पावर और 110 Nm की टॉर्क देती है। इसमें दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। (Apple Green, Starry Black, Candy White, Starry Black, Aurora Silver, Candy White और Starry Black) कार में KEY LESS एंट्री के साथ 55 से अधिक कनेक्टेड सुविधाएं मिलती है।
कीमत, डाउनपेमेंट और ईएमआई प्लान
अगर कीमत की बात करे तो इसे कई वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत अलग अलग है। शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। अगर आप इसे खरीदे चाहते है तो इसके लिए आपको मात्र 16,438 हजार रुपये की मंथली ईएमआई हर महीने देना होगा। वही इसकी डाउनपेमेंट करीब 86,000 हजार रुपये है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
If anyone would like to have training for electrical vehchile from where they can get training.
Please guide us
Or share message on my WhatsApp no 8850189305