MG Motors की क्यूट सी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उड़ाएगी गर्दा, स्टाइलिश फीचर्स से होगी लैस

MG Motors Electric Car: वैसे धीरे धीरे लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। पुराने वाहन निर्माता के साथ नई कम्पनियां भी ईवी मार्केट में अपना कदम रखा है। MG Motors की बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं MG Motors कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में…

एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी न्यू धांसू electric car Cyberster भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह लुक वाइज काफी स्टाइलिश और शानदार रेंज के साथ भी लॉन्च किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मात्र ₹3.60 लाख में खरीदे महिंद्रा का इलेक्ट्रिक Cargo थ्री व्हीलर, जाने कीमत और रेंज

MG Motors Electric Car

यह भी पढ़ें: Ola इलेक्ट्रिक लॉन्च करने जा रही है स्पोर्ट्स बाइक, ट्वीट कर दी जानकारी

MG Motors Cyberster Details

MG Motors द्वारा लॉन्च की गई इस न्यू इलेक्ट्रिक कार का सिल्हूट कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलता जुलता है. इस कार को ग्लोबल होमोलॉगेशन नियमों के अनुरूप बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे लो ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लॉन्च किया जायेगा। इसके पहिए भी काफी छोटे हो सकते हैं।

यह कार मात्र 3.0 सेकंड में 0-100kph की स्पीड तक जा सकती है। इसके साथ ही इसे एमजी के नए यूथ ओरिएंटेड साइबर ब्रांड जो कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च की जाने को तैयारी है। इसके लुक को काफी एडवांस्ड किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। वहीं इसकी डिलीवरी की बात करें तो डिलीवरी को शुरु होने में कम से कम करीब 2 साल का समय भी लग सकता है।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों पर गहराया संकट, इन कारणों से बढ़ सकती है कीमतें

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: SVITCH Lite एक्सई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल माइलेज, कीमत, रेंज, लांच 

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment