आज पूरी दुनिया प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक से बढ़कर एक उपाय करती नजर आ रही है। जिसमें खास करके ईंधन में बदलाव करने पर काम कर रही है। क्योंकि देखा जाए तो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों के माध्यम से होता है। जिसमें पेट्रोल और डीजल से चलने वाली इंजन के जरिए सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रही है।
ऐसे में अगर इन वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले फ्यूल को बदल दिया जाए तो प्रदूषण से भी छुटकारा मिल जाएगा। यही कारण है कि अब पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ रही है। इसके साथ ही हाइड्रोजन से चलने वाली वाहनों की ओर भी दुनिया काफी तेजी से रुख करती जा रही है।

हाइड्रोजन प्रकृति में है प्रचुर मात्रा में
वही हाइड्रोजन एक ऐसा तत्व है जो आज हमारे प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। बस जरूरत है एक ऐसी इंजन की, जो इस हाइड्रोजन के जरिए चल सके। इस पर कई सफल परीक्षण किया जा चुका है। यहां तक के कई देशों में हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को भी तैयार कर लिया गया है।
280 Km रेंज के साथ अगले महीने लॉन्च हो रही Honda Activa Electric, जानें क्या है सच
वहीं अब इन इंजन को और भी मॉडिफाई करके दो पहिया वाहन में फिट करने की तैयारी चल रही हैं। जिसमें आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में। जो बहुत ही जल्द हाइड्रोजन से चलने वाली दो पहिया वाहन ग्लोबल मार्केट में उतारने जा रही है।
यह पढ़ें:👉 TVS की ये होने वाली है मार्केट की अबतक की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर! जान ले कीमत और फीचर्स
सुजुकी बर्गमैन स्कूटर होगी हाइड्रोजन बेस्ड
सुजुकी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी अपने पहले हाइड्रोजन से चलने वाले स्कूटर को दुनिया से रूबरू करवाने वाली है। जिसे सबसे पहले जापान में उतारा जाएगा। कंपनी द्वारा इस पर लगभग तैयारी कर ली गई है। जिसे कुछ ही महीनो के अंदर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
आपको बता दे कि इस स्कूटर की चर्चा काफी वक्त से सुनने को मिल रहा था। अब ग्लोबल मार्केट में जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो मार्केट में एक अलग ही तूफान नजर आने वाला है। जिसके लिए सुजुकी काफी लंबे वक्त से तैयारी करार है।
यह पढ़ें:👉 अच्छी बैटरी रेंज वाले ये Top 3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, जानें कीमत
भारत में भी हो रहा परीक्षण
भारत में भी हाइड्रोजन बेस्ड स्कूटर पे काफी लंबे वक्त से काम चल रहा। जिसमे यूएस-बेस्ड ट्राइटन इलेक्ट्रिक कंपनी भी हाइड्रोजन स्कूटर पर काफी लंबे वक्त से काम काम पर लगी हुई है। जिसमे कंपनी ये बताते हुए नजर आती है, की इस स्कूटर में आपको करें 175 किमी की रेंज देखने को मिलेगी। तो इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतनी लंबी रेंज, अगर देने में सक्षम होगी। तो फिर हमें पेट्रोल और डीजल वाले इंजन के भरोसे रहना छोड़ देना चाहिए।
यह पढ़ें:👉 2023 में आ रहा है Jio Scooter! कीमत मात्र 17000, यहाँ करें रजिस्ट्रेशन
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
I am interested in this vehicle for the price of Rs.17000/= . who is the dealer in Goa.? WhatsApp me his contact number. Or despatch the same to me at
Rohidas Gajanan Prabhudesai,
Maheshwari Bangalow, C-16/262/2,
Amaral Wado, TALEIGAO Post Office Road
PANAJI, GOA 403002
India
Phone number: 8275692475