नितिन गडकरी 15 फरवरी को करने जा रहे ये बड़ा काम! ऑटोमोबाइल सेक्टर में आएगी क्रांति

हमारे देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर और परिवहन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। वही आपको बता दें कि नितिन गडकरी जी का यह भी सपना है कि साल 2030 तक भारत के सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल दौड़ते नजर आए.

साथ ही उनका कहना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजार को इतना ज्यादा ग्रोथ करना है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुनिया में नंबर वन प्रोड्यूसर के रूप में भारत जाना जाए। इसके लिए चाहे उन्हें कितना ही प्रयास क्यों न करना पड़े।

सड़क तंत्र को बेहतर बनाना है लक्ष्य

जैसा कि आप सभी को पता है कि किसी भी देश के अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने के लिए उसे देश के परिवहन तंत्र सबसे बेहतर होना चाहिए, तभी वह देश काफी तेजी से ग्रंथ कर सकेगा. इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा 15 फरवरी को यूपी के शहर आएंगे. उनके द्वारा किए गए चौड़े जीटी रोड, प्रयागराज राजमार्ग, नवनिर्मित उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग का लोकार्पण करने आ रहे है। इन सभी चारों परियोजनाओं की लागत करीब करीब ₹17,500 करोड़ है।

Nitin Gadkari is going to do this big work on 15th February
Nitin Gadkari is going to do this big work on 15th February

रिंग रोड का करेंगे शिलान्यास

यूपी में बनाए गए इन सभी सड़क तंत्र के लोकार्पण करने जब आएंगे तो नितिन गडकरी जी द्वारा यहां पर रिंग रोड का भी शिलन्याश किया जाएगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इसी दिन नितिन गडकरी जी के द्वारा और भी कई सारे परियोजनाओं को लेकर के बातें की जा सकती है।

देखा जाए तो सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री जी द्वारा काफी तेजी से प्रयास किया जा रहे हैं जो इस चीज को दर्शाता है कि आने वाले वक्त में भारत के सड़क तंत्र काफी शानदार होने वाली है।

फ्लेक्स फ्यूल पे भी जोर

आज दुनिया के कई देशों में फ्लेक्स फ्यूल का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं भारत भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। जिसके अंतर्गत भारत में फ्लेक्स फ्यूल का निर्माण किया जाएगा और पेट्रोल में इसे मिलाकर के पेट्रोल की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

फ्लेक्स फ्यूल वैसा फ्यूल होता है जिसके अंतर्गत पेट्रोल और डीजल में एथेनॉल मिला करके इसे निर्मित किया जाता है। इससे आयात की जाने वाले कच्चे तेल में कमी भी आएगी।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

Leave a Comment