भारत के सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने हाल ही में एक हो रहे कन्वेंशन के दौरान बहुत बड़ी बात कही है। जिसमे उन्होंने बताया है की आने वाले कुछ वर्षो में भारत के हर इंसान के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद होंगा। आज जिस तरह से आप सड़को पे पेट्रोल और डीजल से चलने वाली ऑटोमोबाइल देख पा रहे है उसी प्रकार आने वाले 2 वर्षो तक आप सड़को पे चारो तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकल देख पाएंगे।
अगले कुछ वर्षो में इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पेट्रोल, डीजल इंजन वाली वाहन के समान होंगे
वही नितिन गडकरी जी ने बताया की अगले कुछ वर्षो में भारत में आपको पेट्रोल डीजल इंजन वाली गाड़ियों के कीमत में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल भी उपलब्ध हो जायेगे जिससे हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीद पाएगा। साथ ही इसके चार्जिंग की वयवस्था भी पुख्ता इस्थिती में होगी। इसके लिया काफी कदम उठाए गए है। लंबी दूरी तय करने वाली सड़को के किनारे कई चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कीया जाना है। वही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल में आने वाली बसों के लिए भी चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था किया जाएगा।
भारत के 30 करोड़ व्हीकल में 50 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल है
इस भाषण के दौरान उन्होंने बताते हुए कहा की अभी के वक्त में भारत के सड़को पे करीब 30 करोड़ वाहन मौजूद है, जिनमे से करीब 50 लाख वाहन इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन है। वही अब कंपनिया भी पेट्रोल और डीजल वाली इंजन की गाड़ियों पे कम ध्यान देकर मार्केट के मांग के अनुसार व्हीकल के निर्माण में लगी हुई है। इलेक्ट्रिक वाहन की ओर कंपनी भी काफी तेजी से अग्रसर है।
हाल ही में भारत में व्हीकल्स स्क्रैब पॉलिसी लाई गई है जिसके अंतर्गत वैसे गाडियां जो अब इस्तेमाल के योग्य नही है उन्हे मार्केट से निकालकर कंपनी में वापस भेजा जाएगा, उनमें से जो इस्तेमाल के लायक पार्ट होंगे उन्हें इस्तेमाल में लाया जाएगा बाकी को रीसाइकल के जरिए नए पार्ट का निर्माण किया जाएगा। जरुर पढ़ें: एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम: Okinawa दे रहा 2 साल की एक्स्ट्रा वारंटी
जरुर पढ़ें: Valentine Offer! ओला अपने खास इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रहा ₹12000 की छुट
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |