140 km रेंज वाली ई-बाइक, सिर्फ ₹5,127 घर लाएं, 6 घंटे मे हो जाएगी फूल चार्ज

एक बजट सेगमेंट वाले इलेक्ट्रिक बाइक Odysse Electric Evoqis को लॉन्च किया गया है जिसमे आपको सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलने वाली है। इसके साथ इसमें दमदार बैटरी और मोटर का इस्तेमाल भी हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

अगर आप भी एक बजट सेगमेट इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह बाइक बेस्ट होना वाला है। इसमें आपको काफी स्मार्ट फीचर्स और रेट्रो डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको बेहतर सीट, शानदार रेंज, एवरेज टॉप स्पीड और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। इस ई बाइक को Odysse Electric के द्वारा ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Odysse Electric E bike emi downpayment buying guide
Odysse Electric E bike emi downpayment buying guide

पावरफुल मोटर और बैटरी का इस्तेमाल

इस इलेक्ट्रिक ई बाइक में आपको 4.32 kWh की लीथियम आयन की बैटरी देखने को मिलता है जिसके साथ 3000W पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह ई बाइक सिंगल चार्ज में दे सकती है। इसके अलावा यह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने का क्लेम करती है। इसके बैटरी को 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
यह पढ़ें: 👉 Honda Activa की बड़ी घोषणा! इस दिन कर सकती है Electric स्कूटर को लॉन्च

स्मार्ट फीचर्स से है लैश

इसमें आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलता है। इसमें आपको एलईडी लाइट्स के साथ एलईडी डिस्प्ले, वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर और राइड रिपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें  4 ड्राइव मोड सिटी ड्राइव मोड, पार्किंग मोड, स्पोर्ट्स मोड तथा रिवर्स मोड दिए गए है जो बेहतर राइडिंग में मदद करती है।

यह पढ़ें: 👉 महज ₹1979 रुपए में खरीदें! सिंगल चार्ज में मिलेगा 100 Km की रेंज, जानें फीचर्स
बैटरी 4.32 kWh की लीथियम आयन
मोटर 3000W पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर
रेंज 140 किलोमीटर
टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे
कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
मासिक ईएमआई 5,127 रुपये
इंजन इलेक्ट्रिक

कीमत और ईएमआई प्लान

कम्पनी ने इसे मात्र 1.70 लाख रूपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी इसे खरीदने के लिए शानदार ऑफर भी पेश कर रही है। शानदार ऑफर के तहत आप महज 5,127 रुपये की मासिक ईएमआई प्लान से साथ इसे अपना बना सकते है। इसे नजदीकी शोरूम यह कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। मिलेगी 120 Km रेंज! घर लाएं मात्र ₹4,481 की आसान किस्तों में.

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹5,127 में मिल रही 140 Km रेंज वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, जल्दी खरीदें

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment