Okaya Freedum Elctric Scooter emi plan: भारत में बाजार में आपको कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जायेगा। क्युकी अभी के करते में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी ज्यादा है। जिसके लिए कंपनी भी इसकी प्रोडक्शन ज्यादा मात्रा में कर रही ताकि मार्केट के मांग को पूरा किया जा सके है। इसी कड़ी में आज आपको जानकारी देने वाले है एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसमे आपको बेहतर रंग के साथ डिजाइनिंग भी दमदार है। वही ये स्कूटर आपके बजट में भी फिट होने वाली है।
Okaya Freedum Elctric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर
Okaya अभी तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में इनवील कर चुकी है साथ ही कई को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। इसी में से एक okaya द्वारा डेवलप किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Freedum होने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज पे 75km की रेंज मिलती है। वही इसमें आपको 1.4 kwh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है जिसके साथ आपको 250 वाट की बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पे हेड इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है।
Okaya Freedum Electric Scooter की टॉप स्पीड, वारंटी और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें आपको थोड़ा निराशा हो सकती है क्युकी इसमें आपको मात्र 25km/hr की टॉप स्पीड मिलने वाली है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास चीज जो की इसकी वारंटी होने वाली है। जिसमे आपको पूरे 3 साल की वारंटी दी गई है अगर इसके अंदर इस समय अवधि में कोई भी समस्या आती है। तो कंपनी इसकी जिम्मेदारी खुद लेगी। इसमें आपको डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एलईडी लाइट, पुश बटन के साथ और भी कई फीचर्स मौजूद है।
प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च हुआ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमत और फीचर्स
बैटरी | 1.4 kwh की लीथियम आयन |
मोटर | 250 वाट |
रेंज | 75 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 25 किमी/घंटा |
कीमत | 74,900 रुपये (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
Okaya Freedum Electric Scooter की कीमत और ऑफर
अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹74,900 की कीमत चुकानी होगी। मगर आपको कंपनी द्वारा ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध करवाती है जिस जरिए आप मात्र ₹2,268 की आसानी ईएमआई पे इसे अपना बना सकते है।
शानदार Holi Offer: मात्र 11 हजार देकर घर लाएं Activa 6G,
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Offer! सिर्फ ₹3,413 की आसान किस्त में मिल रहा 300km रेंज वाली Electric स्कूटर
TVS Creon: सिर्फ 2 घंटे के चार्ज पर चलती है पूरे 100km, जानें कीमत