Offer! सिर्फ ₹3,413 की आसान किस्त में मिल रहा 300km रेंज वाली Electric स्कूटर

Simple One Electric Scooter Emi Plan: इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का सेगमेंट दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसका मुख्य कारण है तेजी से बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल की कीमते। लोगो को इससे काफी परेशानियों का सामना कारण पड़ रहा है। जिसके लिए मार्केट में अभी के समय में सबसे बेहतर और कारगर उपाय है इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का इस्तेमाल। जो एक बार ही मोटी रकम चुकानी होगी उसके बाद आपको लंबे समय तक पेट्रोल और डीजल की टेंशन खत्म। इसी कड़ी में आज आपको जानकारी देने वाले है 300km रेंज वाली एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे..

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Simple One Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Simple One Electric Scooter है। जिसे मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें आपको सिंगल चार्ज पे 300km की रेंज मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली ये अबतक की सबसे अधिक रेंज है। वही इसमें आपको 4.8 kwh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है जिसके साथ आपको 8500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है।

Simple One Electric Scooter Emi Plan

Simple One Electric Scooter की टॉप स्पीड, ब्रेक और फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अबतक भारतीय बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से अधिक टॉप स्पीड मिलती है, जो 105km/hr की होने वाली है। इसमें आपको आगे और पीछे दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वही इसमें आपको कई बेहतरीन और खास फीचर्स को कनेक्ट किया गया है। जो अपने आप में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेस्ट बनाता है।

TVS Creon: सिर्फ 2 घंटे के चार्ज पर चलती है पूरे 100km, जानें कीमत
बैटरी 4.8 kwh की लीथियम आयन
मोटर 8500 वाट
रेंज 300 किलोमीटर
टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा
कीमत ₹1.15 लाख(एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

Simple One Electric Scooter की कीमत और ऑफर

अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास चीज के बारे में जो की इसकी कीमत होने वाली है। इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹1.15 लाख रुपए से अधिक की कीमत चुकानी होगी ये एक्सशोरूम कीमत होने वाली है। वही इसपे आपको ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसके जरिए आप सिर्फ ₹3,413 की आसान किस्त पे अपना बना सकते है।

शानदार Holi Offer: मात्र 11 हजार देकर घर लाएं Activa 6G
प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च हुआ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमत और फीचर्स
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
केवल 2938 रुपए की आसान क़िस्त पर खरीदें YAMAHA की Hybrid स्कूटर

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

3 thoughts on “Offer! सिर्फ ₹3,413 की आसान किस्त में मिल रहा 300km रेंज वाली Electric स्कूटर”

  1. I book Simple One Scooter and paid booking amount but no information received upto now intimate when I will get Scooter or take money back M no 9412208227 and 7017143156

    Reply

Leave a Comment