Ola, हीरो, Ather सब निकले फिसड्डी! भारत में 2.5 लाख स्कूटर्स की सेल कर चुकी है यह EV कंपनी

इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड भारत में सर चढ़कर बोल रही है। ऐसे में भारत के इलेक्ट्रिक ऑटोनिर्माता दिग्गज कम्पनियां ओला, ather, हीरो, बजाज फिसड्डी बन चुकी है। क्योंकि okinawa Autotech में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल किया है। उनका कहना है की अब तक ओकीनावा ने 2.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सेल कर चुकी है। 2025 तक कंपनी का लक्ष्य 10 लाख स्कूटर्स को सेल करना है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

दरअसल यह खबर सोशल मीडिया हैंडल से निकल कर आ रही है। Okinwa autotech के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा का कहना है की हम बेहद खुश है और ग्राहकों का आभार है। हम अपने पोर्टफोलियो में काफी बेहतरीन क्वालिटी को शामिल करने का हमेशा प्रयास किया है।

Okinawa autotech

ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि ओकीनावा ने हाल ही में अपने ट्विटर पर पोस्ट की शेयर किया जिसमें कैप्शन दिया है “Another first in our incredible journey – we have become the 1st EV company in India to surpass 250,000 sales mark. We would like to thank each and everyone of you for your trust and support in helping us achieve this feat. ” इसका मतलब उनका कहना है की “एक बेहतरीन सफर में एक और पहला कदम हम ढाई लाख से ज्यादा बिक्री करने वाली पहले इलेक्ट्रॉनिक बेकल कंपनी बन गए हैं यह सफलता हमने आपके भरोसे और सहयोग के बदौलत हासिल किया है”

जानें कब शुरू हुई थी कंपनी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओकिनावा कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। 2017 में इस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत में लॉन्च किया था। रिज नाम का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकीनावा का पहला मॉडल था। आज के समय में ओकिनावा के कुल आठ अलग-अलग मॉडल मार्केट में मौजूद है। जिसमें रिज प्लस, Ipraise+, PraisePro, R3O, रिज 100 आदि शामिल हैं।

बजट में आती है स्कूटर्स

ओकीनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट में फिट बैठते हैं। स्कूटर्स की बेस मॉडल की कीमत ₹61000 से शुरू हो जाती है। इनकी टॉप मॉडल Okhi 90 की कीमत 1.72 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कंपनी ने देशभर में 540 टचपोइंट्स भी खोले हैं।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment