देश में जैसे-जैसे पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं उसी के साथ लोग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। देशभर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की मांग काफी हद तक बढ़ गई है। सभी टू व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां कंपटीशन में लगी है उसी के बीच okianawa बहुत ही शानदार फीचर्स एवं न्यू लुक के साथ अपना इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बाजार में ले आया है। okianawa धीरे-धीरे मार्केट के अंदर अपनी छवि बना रहा है। okianawa इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर सभी कंपनियों को टक्कर दे रहा है।
okianawa स्कूटर की बैटरी और रेंज पावर
okianawa स्कूटर की बैटरी और रेंज की अगर हम बात करें तो आपको इस स्कूटर की जैसी है बैटरी रेंज और पावर किसी भी स्कूटर में देखने को नहीं मिलेगी। इस स्कूटर के अंदर आपको 250 वाट का मोटर दिया जाता है इसकी बैटरी क्षमता लगभग 2.08kw है। यह स्कूटर मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है और साथ ही में यही स्कूटर 75 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार देने में अपने आप में सक्षम है।
okianawa स्कूटर फीचर
okianawa स्कूटर के अंदर आपको कुछ बेसिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे इसके अंदर आपको कंपनी 3 साल की वारंटी भी देती है इसके साथ में कंपनी आपको तीन बैटरी मेंटेनेंस फ्री उपलब्ध कराती है। इस स्कूटर के अंदर आपको फुल एचडी डिस्प्ले के साथ हेड एवं बैक लाइट शानदार रूप में देखने को मिलेगी जो कि आपके इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को एक नया लुक देगी। आखिर क्यों होता है इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल? जानें डिटेल
Okianawa स्कूटर कीमत
okianawa स्कूटर की कीमत की अगर बात करें तो इस कंपनी के अलग-अलग भी अर्जेंट की अलग-अलग कीमत है। इस स्कूटर की कीमत एक्सशोरूम ₹70000 से स्टार्ट होकर ₹100000 तक बताई जा रही है। अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप एक बार इस स्कूटर की तरह जरूर जाए. Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिलीवरी डेट को लेकर आई नई अपडेट
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
IVOOMI के इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹2,173 की EMI में ले जाए घर