रिकॉर्ड तोड़ सेल! मई महीने में Ola ने बेचें 35,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola breaks record in May with sales of over 35,000 Ola S1 electric scooters: देश की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडस्ट्री में अपना कब्जा जमाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इस कंपनी ने अब तक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर मई महीने में सेल्स की है. तो कम्पनी के लिए गर्व की बात है ऐसा कंपनी का कहना है। कंपनी ने सीईओ ने इसके लिए से लोगो को शुक्रिया किया है कहा है आप सब भारत में इलेक्ट्रिक रिवॉल्यूशनरी लाने के लिए तैयार है।

Ola breaks record in May with sales of over 35000 Ola S1 scooter

मई की किए पूरे 35,000 यूनिट की सेल्स

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मई महीने में हमने कूल 35000 यूनिट्स की सेल्स को है जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री का 30% हिसेदारी को कवर करता है और साल पर साल 300 % की ग्रोथ से आगे बढ़ रही है।

ओला ने बढ़ाए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम

ओला ने यह घोषणा किया था की सरकार से तरफ से सब्सिडी और इंटेंसिव में कटौती के कारण अपने प्रोडक्ट के कीमत में इजाफा करने जा रही है। जिसके वजह से लोग इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की जमकर खरीदारी की है।

The Ola S1 Pro is now priced at ₹1,39,999, the S1 (3KWh) at ₹1,29,999, and the S1 Air (3KWh) at ₹1,09,999

1 June से Ola S1 Pro की कीमत 1,39,999 , S1 (3KWh) की कीमत 1,29,999 रुपए और S1 Air (3KWh) कीमत 1,09,999 रूपये कंपनी ने कर दिया है। ये सारी कीमत एक्स शोरूम कीमत है

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment