देश के ईवी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी ओला ईवी मार्केट पर अपनी कब्जा जमाए हुए बैठे है। ऐसे में अगर आप भी इस दिग्गज कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास थोड़े कम पैसे हैं तो हड़पने की जरूरत नहीं है।
अब ओला कंपनी ने भी अपने ग्राहक के बजट को ध्यान रखते हुए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जिसे कोई भी मात्र 79,999 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकता है।
ओला की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X
वैसे इस बड़ी कंपनी ओला ने अपने कई तरह के सीरीज को लॉन्च कर चुकी है जिसमे S1, S1 Pro, S1 Air, और S1X मॉडल्स शामिल है। लेकिन कंपनी का यह Ola S1X मॉडल एंट्री और किफायती मॉडल में से एक है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X को दो बैटरी पैक 2 Kwh और 3 kwh के साथ लॉन्च किया है। एक्स रेंज में सबसे टॉप पर S1 X+ वेरिएंट है जिसमें ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। वही अब कम्पनी इसे 4 kW बैटरी पैक के साथ भी मार्केट में लॉन्च किया है।
रेंज क्या होगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की
अगर रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2kW बैटरी पैक के साथ 91 किलोमीटर की रेंज और 3kW व प्लस वैरिएंट में आपको मिलेगी 151 किलोमीटर की IDC रेंज देखने को मिलती है। । अब इसके टॉप मॉडल 4kW वाले बैटरी पैक में 190 किलोमीटर की IDC रेंज देखने को मिल जाती है।
कीमत क्या है
अगर कीमत की बात करे तो कम्पनी ने टॉप और बेस मॉडल की कीमत अलग अलग रखी है। Ola S1X 2kw बैटरी पैक वैरिएंट वाले की कीमत 79,999 रुपए, 3kw बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत 89,999 रुपए और टॉप मॉडल 4 kW बैटरी पैक के साथ 99,999 रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम है।
मार्केट में बहुत जल्द आ सकती है ये 135km रेंज वाली स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक! युवाओं के लिए है खाश
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |