Ola Electric Scooter November Sales Report: आजकल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का जुनून लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है। अब हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का सोच रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर कंपनी नई नई मॉडल को इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में लॉन्च करने में लगे हुए है।
आपको बता दे की फेस्टिव सीजन अक्टूबर में भी ओला को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अक्टूबर महीने में भी ओला ने करीब 20,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। अब नवंबर महीने में ईवी वाहन इंडस्ट्री में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी बादशाहत कायम रखी है।
नवंबर में करीब 20,000 यूनिट्स बेचे
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किए है और बताएं है की ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर में भी करीब 20,000 यूनिट्स से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है।
![Ola Electric Scooter November Sales Report Ola Electric Scooter November Sales Report](https://ecovahan.com/wp-content/uploads/2022/11/Ola-Electric-New-Experience-Centre.jpeg)
इसके साथ उसने यह भी कहा है की भारत में सबसे बड़ी ईवी कंपनी मार्जिन से! हमारे ग्राहकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। जून 2021 में 1400 ईवी से, आज 90% ईवी शेयर तक, प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में #EndIceAge पूरा हो गया है! 2025 के अंत तक दो पहिया वाहनों के सेगमेंट में 100 फीसदी ईवी होंगे।
यह भी पढ़ें: मात्र 2499 रुपए में खरीदें 150KM रेंज वाले धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी करती है इन स्कूटर्स की बिक्री
ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल अपनी तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ईवी मार्केट में सेल कर रहे है। इसमें ओला S1, ओला S1 प्रो, और ओला S1 एयर जिसे कंपनी ने हाल में ही लॉन्च किया है। ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 एयर है, जिसे अक्तूबर के आखिर में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस स्कूटर को 84,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बेच रही है।
यह भी पढ़ें: मात्र 15 पैसे में दौड़ेगा 1 किलोमीटर, मिलेगा 100 KM की जबरदस्त रेंज
इसके बाद ओला का S1 स्कूटर है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 99,999 हजार रुपये है। ओला की ओर से सबसे महंगा उत्पाद OLA S1 Pro है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी की ओर से अगले साल होली तक इलेक्ट्रिक बाइक लाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: