मिलिए OLA Electric के नए कर्मचारी Bijlee से, वायरल हो रहा आईडी कार्ड

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कम्पनी ओला इलेक्ट्रिक हर वक्त कोई न कोई बात को लेकर सुर्खियों में रहते है। अब एक फिर से ओला इलेक्ट्रिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से के पोस्ट शेयर की है जिसके बाद से अब यह पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है और एक पर फिर सुर्खियों में है। आइए जानते है क्या है खास इस वायरल पोस्ट में ..

कम्पनी ने अपने कर्मचारी का नाम बिजली रखा है

दरअसल बात यह है की ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक कर्मचारी का कंपनी आईकार्ड ऑनलाइन शेयर किया है, जो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कंपनी का एक नया कर्मचारी का आईडी कार्ड शेयर किया गया है जिसका नाम बिजली रखा गया है।

ola new employee viral id card

कम्पनी द्वारा शेयर किए गए आईकार्ड में देखा जा सकता है कि, कंपनी ने अपने नए कर्मचारी बिजली को एक एम्पलॉयी कोड भी दिया है, जो उसके नाम की तरह ही बेहद अनूठा है। आई कार्ड पर फोटो की जगह के कुत्ते की फोटो लगी हुई है। इतना ही नही आईकार्ड में कुत्ते का ब्लड ग्रुप भी दिया गया है, जिसमें लिखा है paw+ve. इसके साथ ही आईडी कार्ड पर ओला इलेक्ट्रिक के बेंगलुरु ऑफिस का पता लिखा गया है।

कंपनी कर्मचारियों से संपर्क में रहने के लिए बिजली का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म ‘Slack’ पर एड्रेस भी तैयार किया गया है. साथ ही कंपनी ने बिजली का इमरजेंसी कॉन्टेक्ट BA’s Office रखा है।

लोगो का रिएक्शन यह रहा

दरअसल आपको बता दे इस पोस्ट को कम्पनी अपने ट्विटर अकाउंट पर 30 जुलाई को शेयर किया गया था जिसके बाद से यह अब वायरल होने लगा है। अपको बता दे वायरल हो रहे इस पोस्ट में यूजर तरह तरह के रिएक्शन और प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘बिजली नेल्ड इट.’ दूसरे ने लिखा, ‘नाम पसंद आया जैसे बोल्ट.’। इतना ही नहीं कुछ लोग इसके कमेंट बॉक्स में ओला कि खराब सर्विस और इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रॉब्लम के बारे में भी बात कही है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment