Ola S1X Vs Ola S1 Air Detailed Overview: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को एक अलग ही लेवल पर ले गया है। फिलहाल ओला भारत इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों की सबसे लीडिंग कंपनी मानी जा रही है। मार्केट में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। हाल ही में ओला ने ओला s1x अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लांच किया था।
अब लोगों ने नए ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर और Ola S1 Air स्कूटर में तुलना कर रहे हैं। कौन सा स्कूटर बेस्ट होगा, किसे खरीदना चाहिए आइए इनमें हम सभी एक्सपर्ट्स की राय जानते हैं। आपके बजट में कौन सा ओला स्कूटर फिट होगा कौन नहीं।
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में अंतर
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आइकोनिक डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। वहीं दूसरी तरफ Ola के बाकी स्कूटर्स में टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्रेडिशनल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, रियर सस्पेंशन और सरल हब मोटर को भी जोड़ा गया है। वहीं दूसरी तरफ ओला S1X को भी आइकोनिक डिज़ाइन दिया गया है। इसके अलावा कुछ किफायती डिज़ाइन एलिमेंट्स को भी जोड़ा गया है जिस कारण से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम कीमत पे लांच किया जा सके।
यह पढ़ें:👉 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 70km रेंज के साथ मिलती है मजबूत मोटर! जाने कीमत और क्या मिलती है फीचर्स
शानदार फिचर्स का हुआ है इस्तेमाल
ओला के इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। Ola S1 Air में 7 inch की TFT टचस्क्रीन दिया गया है इसके साथ ही म्यूजिक प्लेबैक, मूड्स, राइडिंग मोड्स, क्रूज कन्ट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलती है। वहीं दूसरी तरफ Ola S1X में LCD डिस्प्ले दिया गया है।
यह पढ़ें:👉 मात्र 1 घंटे में चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च! पावरफुल मोटर के साथ मिलेगा 80km रेंज
रेंज और परफॉर्मेंस में अंतर
दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air और Ola S1X में हब मोटर पॉवरट्रेन का इस्तेमाल हुआ है। Ola S1 Air में 6 kw की पीक पावर देखने को मिलती है। वही ओला ओला की S1X में भी आपको 6Kw की पीक पावर देखने को मिल जाती है।
आपको बता दें की Ola S1 एयर सिर्फ 3 kwh की बैटरी के साथ आती है, वही ola S1X में आपको 2kwh और 3Kwh की बैटरी के दो विकल्प दिए गए हैं। Ola S1 Air की रेंज 151 km और Ola S1X में 91 Km की रेंज देखने मिलती है। Ola S1 Air में आपको 90 Kmph की टॉप स्पीड और दूसरी तरफ Ola S1X में आपको 85kmph ओर 90Kmph की दो अलग अलग वेरिएंट मिलेगी।
यह पढ़ें:👉 Tata Nano Ev को इस दिन किया जा सकता है लॉन्च! जाने डिटेल्स और क्या है कीमत
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |