0 से Hero बन इस कंपनी ने बेच डाले 2.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स! टीवीएस, बजाज, एथर, हीरो को छोड़ा पीछे

आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का क्रेज लोगो में बढ़ता जा रहा है। लोग जमकर इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ आकर्षित हों रहे है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ आकर्षित होने का मुख्य कारण इसके सस्ते रख रखाव और लो मेंटेनिंग कोस्ट है। आज इस आर्टिकल में टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जिसे साल 2023 में अब तक है सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। आखिर वह कौन सा कंपनी है जिसने साल 2023 में कुल 2.5 लाख इलेक्ट्रिक से भी ज्यादा की सेल्स की है।

ओला ने बेच डाली सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

ईवी इंडस्ट्री की बादशाह कहे जाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक काफी पॉपुलर कंपनी में से एक है। इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे है, जिसका नतीजा कंपनी के सेल्स पर सीधा दिख रहा है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बन गई है।

ola sells 2.5 lakh scooters
ola sells 2.5 lakh scooters

क्यों है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की इतनी डिमांड

ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश करती है। इसके अलावा कंपनी तरफ से आधुनिक टेक्नोलॉजी के अलावा मॉडर्न फीचर्स का कॉम्बिनेशन भी देती है। साथ में बैटरी और मोटर भी कम्पनी के तरफ से दमदार दिया जाता है जिसका नतीजा इसके रेंज भी काफी बेहतर देखने को मिलती है. इसकी वजह से इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स इतनी ज्यादा देखने को मिलती है।

हर महीने बढ़ी है डिमांड

कंपनी ने एक अकड़ा शेयर किया है जिसमे यह बताए गया है कि 1 जनवरी 2023 से 21 दिसंबर 2023 तक 2,52,647 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। साथ में यह भी बताया है की कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर 131 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज कराई है। वही अभी तक साल के अंतिम सप्ताह तक भारत में 8,28,537 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे गए हैं. इसमें ओला इलेक्ट्रिक का योगदान 31% का रहा है।

ओला का मार्केट शेयर 30% से ज्यादा

एक्सपर्ट्स की मानें तो ईवी इंडस्ट्री में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 30.5% हो गया है। वही टीवीएस की बाजार हिस्सेदारी 19.60% है जबकि एथर की हिस्सेदारी 12.30 प्रतिशत है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स के मामले में यह सारी कंपनिया टॉप पर शामिल है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment