Pure EV ETrance Neo: महज ₹1,740 की EMI पर

अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है जो लंबे रेंज देने में सक्षम हो तो इस पोस्ट को ध्यान से शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट में Pure EV ETrance Neo electric scooter के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप इस फेस्टिवल सीजन में कम कीमत और आसान फाइनेंस सुविधा के साथ खरीद सकते हैं। इसे pure Ev कंपनी ने ईवी मार्केट में लॉन्च किया है।

Pure EV ETrance Neo Electric Scooter

यह एक बेस्ट परफॉर्मिंग और शानदार रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन मार्केट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी बेहतर है। इसके डिजाइन और लुक काफी बेहतरीन देने की कोशिश की गई है ताकि ग्राहक को अपनी और आकर्षित कर सके। सबसे खास बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह है किया बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।

Pure EV ETrance Neo Electric Scooter
Pure EV ETrance Neo Electric Scooter

इसमें कम्पनी के तरफ से 2.5kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 1500 वाट की इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है जो 2200 वाट की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है।

120 किलोमीटर तक की शानदार रेंज

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में काफी बेहतरीन है। कंपनी दावे के मुताबिक इलेक्ट्रिकल स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

SpecificationValue
Battery capacity2.5 kWh
Motor power1.5 kW nominal, 2.2 kW peak
Top speed60 km/h
Range85-120 km
Charging time4 hours
Kerb weight86 kg (including battery)
Gradeability12 degrees
Wheel size10 inches, front and rear
BrakesDisc brake at front, drum brake at rear
TyresTubeless
Features3 riding modes (Eco, Drive, Sport), LED headlights and taillights, digital instrument cluster, anti-theft lock, remote key
Price₹84,750 (ex-showroom, Delhi)

कीमत, डाउनपेमेंट और सस्ती ईएमआई प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने मात्र 84,750 रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है। कंपनी इसे खरीदने के लिए आसान डाउन पेमेंट और सस्ती ईएमआई प्लान की सुविधा भी उपलब्ध करा रखी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 20 हजार रुपए तक की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको हर महीने अगले तीन साल तक ₹1,740 की ईएमआई देनी होगी।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment