Q8 Audi e-Torn Car: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इंडियन मार्केट में कारों की पापुलैरिटी आप लगातार देख सकते हैं। आज के समय में अलग-अलग कंपनियों बजट कारों से लेकर प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट वाली कार भी मार्केट में उपलब्ध करा चुकी है। ऐसे में इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे आप एक महज टॉफी भर की कीमत के खर्चे में चला सकते हैं।
Q8 Audi e-Torn Car Full Details
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार को 1 किलोमीटर तक चलने में केवल 1.27 रुपए का खर्च आता है। इस इलेक्ट्रिक कार में 114 kwh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फुल चार्ज करने में 585 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इसमें आपको 408 bhp का अधिकतम पावर और 664 nm का पिक टॉर्क मिलता है। इस कार की रनिंग कॉस्ट बेहद कम है। इसकी बाकी डिटेल भी नीचे साझा की जा रही है।

समझें कार की रनिंग कॉस्ट की गणित
जैसा कि मैंने बताया है इस कार की रनिंग कॉस्ट काफी कम है। अगर प्रति किलोवाट बिजली का खर्च 6.5 रुपए है तो इसे फुल चार्ज होने में 741 के आसपास का खर्च आएगा। वहीं अगर कार एक किलोमीटर चलती है तो इस हिसाब से इसमें 1.27 रुपए का खर्च आ रहा है। इस कार को यदि आप तकरीबन 50 किलोमीटर भी रोज चलाते हैं तो रोजाना का खर्च आपको महज 63.5 आएगा। वही इसे आप 1 महीने का कैलकुलेट करें तो लगभग 1905 रुपए होने वाला है।
क्या है इसकी कीमत
आपको बता दें की यह एक लग्जरी और बेस्ट सेगमेंट एसयूवी कार है। भारत में इसकी कीमत भी काफी प्रीमियम है। इसकी कीमत 1.18 करोड रुपए से शुरू होकर 1.37 करोड रुपए तक जाती हैं। फुल चार्ज होने में से 582 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह कार 160000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |