ऑटो इंडस्ट्री का विस्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे ने आम जन की सुविधा के लिए कई सारे कैब एग्रीगेटर कम्पनी ने आ चुकी है। कैब एग्रीगेटर कम्पनी OLA, Uber या Rapido के बारे में हर कोई जानता है लेकिन अब इन सभी कंपनी को टक्कर देने के लिए बंगलुरू बेस्ट एक और कंपनी ने दस्तक दी है जो अब दिल्ली में भी आ चुकी है।
इस कैब एग्रीगेटर कम्पनी का नाम Namma Yatri जो OLA, Uber या Rapido जैसा मिलता जुलता की कम करती है। कंपनी ने इस कैब एग्रीकेटर सर्विस को दिल्ली में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
जीरो कमीशन ऐप के साथ करती है काम
कंपनी के सीईओ ने यह बताया है कि यह कंपनी जीरो कमीशन ऐप के साथ काम करती है। इसका मतलब यानी ड्राइवर को प्लेटफॉर्म फीस के अलावा दूसरी कोई फीस ऐप को नहीं देनी होती।
इस लॉन्च के मौके पर दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। इसके साथ कंपनी ने यह भी बताया कि हैदराबाद, बंगलुरू, कोच्चि, मैसूर समेत देश के 7 शहर में यह सेवा शुरू की गई है।और अब कंपनी ने दिल्ली में इस सर्विस को शुरू कर दिया है।
इस कम्पनी को शुरू करने का मुख्य मकसद ड्राइवर को सशक्त करने और शहर में ट्रांसपोर्टेशन इकोसिस्टम को दूरुस्त करना है । इसके अलावा कम्पनी ने यह भी बताया कि यह कैब सर्विस मार्केट में मौजूद अन्य कैब सर्विस को चुनौती दे सकता है।
ड्राइवर्स को मिलेगी जीरो कमीशन की सुविधा
कंपनी ने Justpay के साथ कनेक्ट होकर फाइनेंशियल सपोर्ट प्रोवाइड करने की बात कह रही है। इसके आलावा कम्पनी ने यह भी बताया कि 1 से ज्यादा राइड होने पर ड्राइवर को 25 रुपए प्रति दिन के हिसाब से प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी। इसके अलावा राइडर्स जितनी अमाउंट के साथ बुकिंग करेगा, उतना ही पैसा ड्राइवर को मिल जाएगा.
फिल्हाल दिल्ली के 10 हजार से ज्यादा ड्राइवर इस ऐप से जुड़ चुके हैं. अगले तीन महीने में 50 हजार से ज्यादा ड्राइवर्स को जोड़ने का प्लान है
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |