Revamp Buddie 25 Electric Scooter: जब से हमारे देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है उसी समय से हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी में भी तेजी देखने को मिली है। आज हमारे देश में ईवी इंडस्ट्री एक सबसे फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है। इंडस्ट्रीज बहुत सारे ऐसे लगते स्कूटर लांच किए गए हैं जो आप कह रहे कोस्टको बहुत कम करके आपके अच्छे खासे पैसे को बचा सकते हैं। आज इस पोस्ट में बात Revamp Buddie 25 electric scooter के बारे ने जिसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है। इसमें आपको और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है।
Revamp Buddie 25 Electric Scooter
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Revamp Moto द्वारा पेश किया गया शानदार ऑप्शन में से एक है। इसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है। इसके बैटरी को आप महज 8 से 10 रुपए की बिजली में फुल चार्ज कर सकते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूल गोइंग बच्चो के साथ डेली यूज के लिए भी बेस्ट है।
इसका इस्तेमाल पर्सनल और कमर्शियल के लिए आसानी से कर सकते है। इसके साथ आप इसका इस्तेमाल डिलीवरी के लिए कर सकते है।
बैटरी पावर और परफॉर्मेंस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी के तरफ से 48V, 25 Ah की क्षमता का लिथियम ऑयन बैटरी के साथ 250 W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है। सबसे बात यह है की इसके बैटरी और मोटर पर 3 और 5 साल का वारंटी भी दिया जा रहा है।
शानदार Holi Offer: मात्र 11 हजार देकर घर लाएं Activa 6G
कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज ने करीब 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसकी लोडिंग क्षमता करीब 120 किलोग्राम का है। इसके बैटरी को 3 घंटे ने फुल चार्ज कर सकते है।
TVS Creon: सिर्फ 2 घंटे के चार्ज पर चलती है पूरे 100km, जानें कीमत
बैटरी | 48V, 25 Ah क्षमता का लिथियम ऑयन |
मोटर | 250 W BLDC |
रेंज | 70 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 25 किमी/घंटा |
कीमत | 69,999 रुपये (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
कीमत और बुकिंग प्रोसेस
कम्पनी ने इस सुपर इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 69,999 रुपए के साथ एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी के इस समय के ऑफर पहले आओ पहले पाओ के तहत 3000 रुपए का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके आप कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मात्र 999 रुपए में बुक कर सकते है।
Offer! सिर्फ ₹3,413 की आसान किस्त में मिल रहा 300km रेंज वाली Electric स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
होली से पहले बड़ा तोहफा! यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों की हुई मौज
75km+ रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही मात्र ₹2,268 में! जानें फीचर्स