भारतीय मार्केट में कई ऐसी कंपनी मौजूद है जो बेहतर से बेहतर इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पे ध्यान दे रहे है। जिसमे हाल ही के कुछ महीने पहले एक नई कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में ऑनवील किया है। जिसमे आपको वो सारी चीजे मिलती है जिसकी आपको एक्चुअल में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर से उम्मीद होती है। मगर इसकी कीमत एक साथ आप नही चुकाने के स्थिति में है तो इसके लिए आपको एक बेहतर फाइनेंस प्लान भी बताने वाले है। जिसके जरिए इसे आप कम कीमत में घर ले जा पाएंगे।
सिंगल चार्ज पे 100km की रेंज के साथ मिलती है बेहतर स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ryder SuperMax है। जिसे पिछले साल लॉन्च की गई थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से ये दावा किया जाता है की सिंगल चार्ज पे आप आसानी से 100km की दूरी तय कर पाएंगे। इसमें आपको लिथियम आयन की बैटरी की बेहतर कैपेसिटी देखने को मिलती है। वही इसमें आपको 60km/hr की टॉप स्पीड दी जाती है।
यह पढ़ें: 👉 मार्केट में आया Double Battery वाली इलेक्टिक स्कूटर, ओला का होगा पत्ता साफ
Ryder SuperMax की फाइनेंस प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत करीब ₹86,056 है। मगर कंपनी की ओर से आपको ईएमआई का विकल्प मिलती है। जिसके जरिए आप ₹4316 की डाउनपेमेंट के साथ आप अपने घर ले जा सकते है। और हर महीने आपको ₹2927 की आसान किस्त जमा कारण होगा।
जिसकी अवधि करीब 36 माह होती है। अगर आप इसे पूरी तरह से पे करते है तो करीब ₹1,09,688 के आस पास आपको कीमत चुकानी होती है। जो एक्चुअल कीमत से करीब 20,000 अधिक कीमत चुकानी होती है।
यह पढ़ें: 👉 महज ₹2,115 में भौकाल मचाने आ रहा Electric स्कूटर, मिलेगा 100+ Km रेंज
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹3,413 में खरीदे E-Scooter! सिंगल चार्ज में 300km की देती है रेंज