मार्केट में आया Double Battery वाली इलेक्टिक स्कूटर, ओला का होगा पत्ता साफ

इलेक्ट्रिक व्हीकल की इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच मार्केट में एक से बढ़कर एक टू व्हीलर ऑटो को लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी बीच देश की स्टार्टअप कंपनी komaki ने अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Komaki ने Komaki LY Pro रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह डुअल बैटरी के साथ मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल…

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

मिलेगा 250 km की शानदार रेंज

आपको बता दें की Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में 250 km बताई जा रही है। वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड 58 से 62 km के बीच हैं। इस स्कूटर में 62V 32 AH की दो बैटरी एक साथ लगाया गया है। ये दोनों बैटरी डिटैचेबल हैं मतलब इसे चार्ज करने पर हटा भी सकते हैं। दोनों बैटरी को एक साथ फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Komaki LY Pro Electric Scooter

सुरक्षा का रखा गया है खास ख्याल

यह स्कूटर एंटी स्कीड तकनीक से लैस है। बेहतर सुरक्षा के ख्याल से इस स्कूटर में 12 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया गया है। इसमें 3000 वाट का हब मोटर का इस्तेमाल हुआ है। यह स्कूटर 3 गियर मोड्स के साथ आता है। जिसमें इको मोड, स्पोर्ट्स मोड और टर्बो मोड शामिल है।

यह पढ़ें: 👉 OLA, YAMHA और TVS हुए फेल! HERO इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया टीजर जारी

शानदार फिचर्स है शामिल

शानदार फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ कॉलिंग ऑप्शन के साथ साथ रेडी टू राइड फिचर्स का इस्तेमाल हुआ है। इसमें एडवांस एंटी skid तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का मानना है की अब komaki स्कूटर्स को एक अलग लेवल पर लेकर जाना है।

यह पढ़ें: 👉 महज 8 से 10 रुपये के खर्चे में चलेगा यह Electric स्कूटर, नही पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत

क्या होगी कीमत

इस स्कूटर को बेहद ही किफायती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,37,500 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। ऑन रोड प्राइस में अंतर देखने को मिल सकते हैं। इसे शानदार लुक और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

यह पढ़ें: 👉 ऑफर: सिर्फ 21,570 रुपए में खरीदें Honda Activa, जानें डिटेल
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
यह पढ़ें: 👉 देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, खरीदने को लेकर लोगों में जुटा जमावड़ा

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog Ecovahan. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुनें

Leave a Comment