अब तक के सबसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर ( सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर) को इस साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना था। मार्केट में पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सेल्फ बैलेंसिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। सेल्फ बैलेंसिंग कहने का मतलब यह स्कूटर बिना रुके या झुके अपने आप चलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो आईआईटीयन विकास पोद्दार और आशुतोष है जो कि आईआईटी मद्रास और आईआईटी खड़कपुर के छात्र रहे हैं।
लॉन्च हुई पहली सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस साल आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी लाइगर मोबिलिटी ने सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर liger X and liger X+ को पेश किया गया था को सबका ध्यान अपने और आकर्षित कर रहे थे।
liger X and liger X+ Electric Scooter
स्टार्टअप कम्पनी ने इस सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट liger X and liger X+ में पेश किया है। आपको बात दे इस liger x में 60 किलोमीटर की रेंज और 65 किलोमीटर/ घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया गया है। जबकि Liger X+ में टॉप स्पीड 65 किलोमीटर/घंटे का दावा किया गया है।
कैसे काम करती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस शानदार ई बाइक ने सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कहने का तात्पर्य इसमें सेल्फ-बैलेंसिंग बोर्ड्स दिए गए है। यह बोर्ड स्कूटर की स्पीड और स्कूटर की झुकाओ एंगल को सेंस कर लेता है और बैलेंसिंग बोर्ड्स को भेजता है। ऐसे में बैलेंसिंग बोर्ड इस सेंसर को पहियों में भेजते है। इसके बाद बोर्ड को हर समय अप-राइट यानी सीधा रखते हुए इसे लॉजिक बोर्ड में रिले करते हैं। इस तरह से यह ई स्कूटर बिना किसी साइड स्टैंड की ही खड़े हो जाते है।
कीमत और उपलब्धता
आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके कीमत के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी प्रदान नहीं की है। वैसे उपलब्धता की बात करे तो कम्पनी 2023 के अंत तक औरंगाबाद में कंपनी के प्लांट में शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद इस प्लांट से पहले वर्ष में 20,000 ऑटो-बैलेंसिंग स्कूटर का उत्पादन किया जाएगा।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |