212 km रेंज व 8500 वाट की मोटर पावर के साथ लॉन्च हुई EV! ओला का होगा पत्ता साफ़

Simple One Electric Scooter: मार्केट में अभी के वक्त में सबसे ज्यादा मांग ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के हो रही है। अब ऐसे में देखा जाए तो ओला भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक वाहन की एक अच्छी खासी बाजार को कैप्चर कर रखी है। इसी कड़ी में भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है जो यह दावा किया करती है कि आने वाले वक्त में ओला की मार्केट पर अपना हक जमाएगी। इतना ही नहीं आपको बताते चलें कि इसमें अब तक के सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है साथ में अब तक के सबसे बेहतरीन देखने को मिलने वाली है।

मिलती है पूरे 8500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर

यह कोई और नहीं बल्कि सिंपल एनर्जी द्वारा लांच की गई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें कंपनी की ओर से ये दावा किया जाता है कि सिंगल चार्ज पर इसे आसानी से 212km तक की दूरी को तय किया जा सकता है। जबकि इसमें आपको 4.5kwh की लिथियम आयन के बैटरी पैक दी गई है। जो 8500 वाट की PSMS इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी हुई है। ये इलेक्ट्रिक मोटर काफी पावरफुल होने वाली है।

Electric scooter

देगी ओला को सीधे टक्कर

वही कंपनी का सबसे बड़ा मकसद है ओला द्वारा कैप्चर किया गया मार्केट में अपना हक जताना। यही कारण है कि कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इतनी ज्यादा खास और दमदार बनाने के पीछे यही मकसद रहा है वही आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.जि

समे कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, एलईडी लाइट, यूएसबी पोर्ट, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजीटल ओडोमीटर के साथ और भी कई फीचर्स मौजूद है। इसके साथ ही इसमें आपको फास्ट चार्जिंग जैसे बेहतरीन सुविधा भी ऑफर की जा रही है।

कीमत होगी थोड़ा सा महंगा

वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो अब भारत में जितने भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर मौजूद है। उनके कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाला है। क्योंकि भारत सरकार द्वारा दी जा रही इस पर सब्सिडी में काफी हद तक कटौती कर ली गई है। तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आपको करीब ₹1.45 लाख की एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

3 thoughts on “212 km रेंज व 8500 वाट की मोटर पावर के साथ लॉन्च हुई EV! ओला का होगा पत्ता साफ़”

  1. Please provide all electrical technical and commercial features in one excel sheet format, so that it will be helpful for buyers, also provide best electric plus petrol conversion kit suppliers tech features

    Reply

Leave a Comment