Loan का झंझट ख़त्म! Tata Motors और ICICI Bank की साझेदारी, कार खरीदारों की बल्ले बल्ले

Tata Motors ICICI Partnership: Tata Motors देश के जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसने कई बेहतरीन वाहन लॉन्च किए है। इसमें पेट्रोल, डीजल , सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। अब टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार डीलरों को वित्तीय सुविधा देने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है।

ICICI बैंक के साथ साझेदारी

कंपनी आम जनलोगो और डीलरो को आसान फाइनेंस सुविधा देने के लाए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की बात कही है। कम्पनी डीजल, पेट्रोल और सीएनजी कारो पर आसान फाइनेंस के लिए ऐसा किया है। इसके अलावा ईवी डीलर साझेदारी के माध्यम से अपनी सुविधानुसार पेमेंट की अवधि चुन सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Cheapest Electric Scooter
img credit: jagran.com

कई गाड़िया लॉन्च करने के तैयारी में टाटा

फिल्हाल कंपनी अपने कई मॉडल को इस वित्तीय वर्ष में मार्केट में पेश करने में योजना बना रही है। इसमें सबसे पहला नाम Punch CNG का आता है। इसे कंपनी इसी साल लॉन्च करने वाली है। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन के साथ आएगा।

यह इंजन 86 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश करने की तैयारी हो रही है। जरुर पढ़ें: ओला को छुट्टी करने मात्र 85 हजार से भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी यह कंपनी, जानें डिटेल्स

इलेक्ट्रिक कार पर भी है फोकस

टाटा कम्पनी बढ़ते ईवी को बाजार को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश कर रही है। कम्पनी की इलेक्ट्रिक वैरिएंट मॉडल में Tata Nexon EV का नाम सबसे ऊपर है। इसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जरुर पढ़ें: सिर्फ 12484 रुपये में घर लाएं यह Electric Scooter! ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस कार में 40.5 kWh की बैटरी पैक दिया गया है, जो 437 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसमें स्टैंडर्ड 3.3kWh चार्जर और 7.2kWh एसी फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है। कम्पनी ने इसकी कीमत
14.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। जरुर पढ़ें: Best Milege EV: तगड़ी रेंज वाले टॉप थ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 320KM रेंज

जरुर पढ़ें: फुल चार्ज में 165KM की रेंज, बिना खरीदे फ्री में ले जाएं घर – Electric 3 Wheeler

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment