Nano-ev की जल्द होगी एंट्री! जानें लांच डेट, कीमत और फीचर्स

अभी ईवी मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिक कार की ऑप्शन आपको देखने को मिल जायेंगे। लेकिन अगर आप सस्ते इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की तलाश में है तो यह मुमकिन नही है। अभी इलेक्ट्रिक मार्केट में कोई भी सस्ता इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मौजूद नहीं है इसलिए लोग ईंधन रूपी कार की खरीद रहे है।

आज इस पोस्ट में बात करने वाले है Tata की nano कार के बारे में जिसके लॉन्च के बाद जबरदस्त रिस्पांस मिली थी। लेकिन अब ऐसी खबर निकलकर आ रही है की अब बहुत जल्द इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जा सकता है वो भी सस्ते कीमत के साथ।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Tata Nano Ev Launching Soon

इस टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाले समय में लॉन्च हो सकता है। आपको बता दे टाटा नैनो को खास तौर पर इलेक्ट्रा ईवी ने डिजाइन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Nano को निकट भविष्य में Jayem Neo और इसके नाम से सड़कों पर देखा जा सकता है।

कैब एग्रीगेटर ओला को 400 यूनिट देने का फैसला

इस Jayem Neo इलेक्ट्रिक कार को साल 2018 में ही पेश किया गया है। लेकिन अब इसे कैब एग्रीगेटर Ola को अपनी 400 इकाइयों की पेशकश करने का फैसला किया। इसके बाद यह आम लोगो के लिए डिजाइन किया जायेगा। इसमें आपको दमदार बैटरी विकल्प, रेंज , टॉप स्पीड और फीचर्स देखने को मिल सकते है।

फीचर्स

अगर स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो नॉर्मल इलेक्ट्रिक कार की तरह ही इसमें भी कई एडवांस्ड ऑप्शन देखने को मिलने वाले है। इसमें 72V बैटरी पैक का इस्तेमाल होगा, जिसकी ड्राइविंग रेंज फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक है। EV’s वेलेंटाइन-डे ऑफर! इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही हैं जबरदस्त छूट, जल्दी करें

कीमत क्या होगी

मीडिया रिपोर्ट के खबरों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को ईवी मार्केट में 5 लाख रुपए तक लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स ने जयम को नैनो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी है। 130 Km रेंज, 70 की टॉप स्पीड! लॉन्च हुआ वॉटरप्रूफ डस्ट-रजिस्टेंट E-Scooter, कीमत आपके बजट में

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

165km रेंज के साथ Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल! जाने रेंज, कीमत और फीचर्स

मात्र 3,822 रुपए में खरीदे Joy की यह इलेक्ट्रिक ई स्कूटर, जानें Emi प्लान

210 Km रेंज के साथ नई इलेक्ट्रिक कार मचाने आ रही तहलका! जाने कीमत, रेंज और फीचर्स

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment