Tata Nexon EV Max Launch Price In Nepal: आज के समय में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाद इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारत की सबसे टॉप मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन EV मैक्स भारतीय बाजार में धूम मचाने के बाद अब अपने पड़ोसी देश नेपाल में लॉन्च करने जा रही है। नेपाल में इस कार लॉन्चिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
कार लॉन्चिंग के इस मामले में सबसे मेन मुद्दा आता है इसके कीमत की बात। आखिर हमारे पड़ोसी मुल्क नेपाल में इसकी कीमत क्या होने वाली है। जैसा कि आप सभी जानते हो नेपाली करेंसी भारतीय करेंसी के मुकाबले सस्ती है। ऐसे में इस Tata Nexon EV Max की कीमत क्या होने वाली है। आइए जानते हैं इस पोस्ट में…
क्या होगी Tata Nexon EV Max की नेपाल में कीमत
अगर इसकी कीमत की बात हम नेपाली करेंसी (NPR) में करें तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 46.49 लाख नेपाली रुपए होने वाले हैं। इसकी भारतीय करेंसी में कीमत 29 लाख रुपए के आस पास होती है। टाटा के इस Nexon EV Max एसयूवी कार में 40.5kwh आईपीएल7 रेटेड लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज लगभग 453km के आस पास है।
जानें शनदार फिचर्स के बारे में..
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को नेपाल में शानदार फिचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें लेदर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड, टच mस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, सेफ्टी फीचर्स जैसे तमाम शानदार फिचर्स का इस्तेमाल हुआ है। यह पढ़ें:👉OMG! Activa को बनाएं CNG! मात्र ₹40 में करें 100 Km का सफर
फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध
इसके बैटरी के ऊपर कंपनी ने 8 साल या फिर 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इसे नेपाल में 3 कलर ऑप्शन वो साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें इंटेंसी टील, डायटोना ग्रे और प्रिस्टन व्हाइट शामिल है। इसके साथ 7.2kw चार्जिंग ऑप्शन दिया जा रहा है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसे आप 50kw DC फास्ट चार्जर से मात्र 56 मिन के अंदर 0- 80% तक चार्ज हो जाती है। यह पढ़ें:👉 May Offer: हर महीने ₹3,275 की EMI में खरीदें! धमाकेदार 145 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 17 मई से इन 25 शहरों में शुरू होगी Matter Aera ई-बाइक प्री-बुकिंग, चेक करें लिस्ट