आखिरकार लॉन्च हुई! Tata Punch EV फुल चार्ज में दौड़ेगी 421 Km…

काफी लंबे समय से ईवी लवर्स को यह इंतजार था कि टाटा कम्पनी की Tata Punch EV को कब लॉन्च किया जायेगा। अब अब कम्पनी सारे अटकलें को दूर करते हुए आखिरकार Tata Punch EV को ईवी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।

इसका डिजाइन हाल ही में लाॅन्च हुई Nexon EV से प्रेरित है और कंपनी ने इसे मीडियम और लाॅन्ग रेंज ऑप्शन में लाॅन्च किया है। आगे इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करने वाले है..

Tata Punch Electric Four wheeler

ऑटो एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर होने वाली है। इसमें एडवांस पावर वाले बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतर रेंज देने के लिए काफी होगी। कम्पनी इस एसयूवी को मिड रेंज और हाई के साथ लांच किया है जिसमें अलग-अलग पावर की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Tata Punch Electric Four wheeler
Tata Punch Electric Four wheeler

मीडियम रेंज वाले वैरियंट में 25 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 82 PS की पाॅवर और 114 Nm का टाॅर्क जेनरेट कर सकता है। कम्पनी दावे के मुताबिक यह सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर है की रेंज देगी। इसमें 110 किमी/घंटा की टाॅप स्पीड मिलती है

जबकि लाॅन्ग रेंज माॅडल में 35 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसमे 122 PS की पावर और 190 Nm का टाॅर्क मिलता है. लाॅन्ग रेंज माॅडल में 421 km की ड्राइव देखने को मिलने वाली है और इसकी टाॅप स्पीड 140 किमी/घंटा की है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध

इसमें कम्पनी के ओर से 50 किलोवाट का फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया गया है जो बैटरी पैक को केवल 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कम्पनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इसके साथ इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment