गरीबों को मिला तोहफा! अब हर आदमी के पास होगा Electric Car, टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार 315 km रेंज के साथ लॉन्च

भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का ग्रोथ काफी तेजी के साथ हो रहा है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक कर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऑटो निर्माता कंपनी में टाटा का नाम सबसे बड़ा है। टाटा छोटा कर से लेकर बड़े-बड़े हैवी लोडेड व्हीकल भी निर्माण करती है। ऐसे में टाटा कंपनी की तरफ से एक नया निर्णय लिया गया है कि अब हर किसी आदमी के पास इलेक्ट्रिक कर होगा और उनके बजट में फिट होगा।

Tata Motors की नई पहल

आपको बताते चले रतन टाटा ने गरीबों के लिए एक बेहतर तोहफा दिया है। टाटा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कर को 315 किलोमीटर रेंज और बेहद ही बजट कीमत के साथ लांच किया है। इस कर में क्या फीचर्स होने वाले हैं इसके क्या कीमत होने वाली है सब की डिटेल आपको इस पोस्ट में डिटेल के साथ मिल जाएंगे।

Tata Tiago EV Details
Tata Tiago EV Details

Tata Tiago EV Details

ऑटो मार्केट में लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक कर की डिमांड को देखते हुए कई सारी कंपनियों ने अपना ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है और अपने नए मॉडल बनाने और लॉन्च करने की प्लानिंग में जुटी हुई है। किसी भी टाटा ने अपने किफायती इलेक्ट्रिक कर को मार्केट में लोगों के लिए उपलब्ध कराया है। बजट कीमत में होने की वजह से अब गरीब लोग भी इस कर को अफोर्ड कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं Tata के बजट इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV के बारे में। काफी शानदार फीचर्स के साथ इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतर गया है कंपनी ने इस कार की कीमत भी कम रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार को खरीद सकते हैं। कंपनी इस कार में 315 km रेंज देने का वादा कर रही है। इस कार में 29.3 kwh की लिथियम आयन बैटरी को जोड़ा गया है।

126km रेंज के साथ मार्केट में आने वाली है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत मात्र ₹96,725

किफायती कीमत में उपलब्ध

यह इलेक्ट्रिक कर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। रिपोर्ट्स की माने तो सिर्फ 58 मिनट में यह कर 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है। यह 5 सीटर कार है जिसमें इंटरनली काफी बड़ी स्पेस भी मिल जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत बस ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

3 thoughts on “गरीबों को मिला तोहफा! अब हर आदमी के पास होगा Electric Car, टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार 315 km रेंज के साथ लॉन्च”

Leave a Comment